1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खोजी कुत्ते ने बुजुर्ग महिला को फंसाया

२९ जून २०११

ऑस्ट्रेलिया में 74 साल की एक बुजुर्ग महिला मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार की गई. महिला सिडनी रेलवे स्टेशन पर घूम रही थी, तभी पीछे से आए खोजी कुत्ते ने महिला को देखकर भौंकना शुरू कर दिया और सारा खेल खुल गया.

तस्वीर: AP

कुत्ते के भौंकने के बाद जब रेलवे स्टेशन में तैनात पुलिस ने महिला की तलाशी ली तो उनके बैग से गांजे के 40 से ज्यादा पैकेट निकल आए. सिडनी पुलिस ने इसके बाद बुजुर्ग महिला के घर पर छापा मारा तो गांजे का भंडार निकल आया. पुलिस के मुताबिक रेलवे स्टेशन के पास रहने वाली यह बुजुर्ग महिला कई सालों से मादक द्रव्यों की गैरकानूनी तस्करी कर रही थी.

गिरफ्तारी से सिडनी की पुलिस भी हैरान है. पुलिस इंस्पेक्टर मार्क क्रिस्टी ने कहा, "ऐसा हमने बिल्कुल भी नहीं सोचा था. मादक द्रव्य खोजने में सक्षम कुत्तों की तैनाती से हमें यह सफलता मिली." महिला से पूछताछ जारी है. पुलिस को आशंका है कि ऑस्ट्रेलिया में सक्रिय ड्रग माफियाओं के बड़े समूह की कड़ी है.

कुछ ही दिन पहले आई संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट 2011 में कहा गया है कि दुनिया में नशीले पदार्थों का कारोबार बढ़ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक "2009 में दक्षिण एशिया में 1.9 अरब डॉलर की हेरोइन का कारोबार हुआ. इसका ज्यादातर हिस्सा भारतीय अपराधी गुटों को गया. 1.4 अरब डॉलर के मूल्य के साथ भारत दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा बाजार है." भारत के ही रास्ते मादक द्रव्य एशिया और उसके आगे भेजे जाते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें