1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गंगनम स्टाइल का एक अरब का रिकॉर्ड

२२ दिसम्बर २०१२

गंगनम स्टाइल को आखिरकार यूट्यूब पर एक अरब क्लिक मिल गए हैं. कोरिया के रैपर साय का यह मस्ती भरा गाना अब इंटरनेट के इतिहास में सब से ज्यादा देखा गया गाना बन गया है.

तस्वीर: AP

21 दिसंबर को दुनिया तो खत्म नहीं हुई, लेकिन गंगनम स्टाइल के रिकॉर्ड बनने का इंतजार जरूर खत्म हो गया. पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर यह चर्चा आम हो गयी थी की माया कैलंडर में की गयी भविष्यवाणी दरअसल साय के बारे में है और इसी दिन वह इंटरनेट का एक रिकॉर्ड तोड़ देंगे. यह अटकलें भले ही मजाक में शुरू हुई हों, लेकिन सच हो ही गयी. जैसे ही एक अरब का आंकडा पूरा हुआ, साय ने ट्विटर पर लिखा, "आखिरकार बिलियन स्टाइल बन ही गया."

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए वीडियो की दौड़ में जस्टिन बीबर लम्बे समय से साय को टक्कर दे रहे थे. 80 करोड़ के अंक पर दोनों आस पास ही दिखे. आम तौर पर वीडियो जैसे जैसे पुराने होते हैं, लोगों की उनमें रूचि उतनी ही कम होती रहती है. लेकिन साय के मामले में तो कुछ और ही देखने को मिला. दिलचस्प बात यह भी है कि बीबर और साय दोनों के मैनेजर एक ही कंपनी के हैं. साय ने ट्विटर पर अपने मैनेजर स्कूटर ब्राउन का भी शुक्रिया अदा किया, "मैंने तो केवल 10 करोड़ बनाए थे, बाकी के 90 तुमने बना दिए."

तस्वीर: AP

साय को ट्विटर पर लगातार बधाई संदेश भी मिल रहे हैं. उनको सबसे पहले ट्वीट करने वालों में अमेरिका के रैपर एमसी हैमर हैं जिन्होंने लिखा, "मुबारक हो तुमने इतिहास रच दिया एक अरब क्लिक" रोलिंग स्टोन्स ने साय के गंगनम स्टाइल को बेहतरीन 50 गानों की सूची में 25वीं जगह दी है.

शब्दकोष में जगह

अंग्रेजी के शब्दकोष कॉलिन्स डिक्शनरी ने 'गंगनम स्टाइल' को 'वर्ड्स ऑफ द ईयर' यानी साल के चुनिंदा शब्दों की सूची में रखा है. शब्दकोष के संपादक आयन ब्रूक्स ने बताया, "हम ऐसे शब्दों की तलाश में थे जो इस साल की कहानी बता सकें." इस सूची में बारह शब्द रखे गए हैं - हर महीने के लिए एक शब्द. कॉलिन्स को इंटरनेट के जरिए 7000 शब्दों के सुझाव मिले थे, जिन में से यह शब्द चुने गए हैं. हालांकि इस सूची में शामिल होने का मतलब यह नहीं है कि इन्हें शब्दकोष में भी जगह मिल जाएगी, लेकिन ब्रूक्स का मानना है कि 'गंगनम स्टाइल' की संभावनाएं अच्छी हैं.

तस्वीर: Reuters

यह गाना इस साल जुलाई में रिलीज हुआ और केवल छह महीनों में ही इसने ऐसा रिकॉर्ड बना लिया. इन छह महीनों में दुनिया भर की बड़ी हस्तियां साय के अजीबो गरीब अंदाज में इस धुन पर थिरकती दिखी हैं. केवल संगीत ही नहीं, खेल जगत से ले कर राजनीति तक हर तरफ साय के चाहने वाले मौजूद हैं. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून भी गंगनम स्टाइल में नाचे हैं और साय ने खास ओबामा के लिए भी शो किया है. सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी जोकोविच और फॉर्मूला वन के फेटल और वेबर को भी गंगनम स्टाइल में थिरकते देखा गया है.

आईबी/एनआर (एएफपी/रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें