1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गंभीर जख्मी दूसरे टेस्ट में खेलने पर संदेह

२६ दिसम्बर २०१०

भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के रविवार को से शुरू होने वाले टेस्ट में खेलने पर संदेह बना हुआ है. उनके बायें हाथ में चोट लगी है टॉस के ठीक पहले ही टीम मैनेजमेंट आखिरी फैसला करेगा.

तस्वीर: AP

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि जहीर खान तो फिट हैं और रविवार को दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए तैयार पर गौतम गंभीर की चोट अभी परेशान कर रही है. शनिवार शाम धोनी ने कहा,"फिलहाल जहीर फिट हैं. उन्होंने शनिवार को अभ्यास सत्र से बाहर रहने का फैसला किया था लेकिन वो ठीक हैं. गौतम के बाएं हाथ में तकलीफ है. उनके फिजियो की रिपोर्ट आने के बाद ही हम कोई फैसला करेंगे. उन्होंने आज भी बल्लेबाजी की लेकिन उनके हाथ में सूजन है."

गंभीर को पहले टेस्ट के दौरान भी परेशानी थी और पहली पारी में तो वो जल्दी ही आउट भी हो गए. हालांकि इन हालातों में भी उन्होंने बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में शानदार 80 रन बनाए. अगर तय समय पर गंभीर पूरी तरह ठीक नहीं हुए तो अंतिम ग्यारह में मुरली विजय को शामिल किया जा सकता है.

तस्वीर: AP

इस बीच कप्तान धोनी ने ये भी माना है कि मैच के नतीजे में टॉस इस बार भी अहम रोल अदा करेगा. टॉस के महत्व के बारे में बोलते हुए धोनी ने कहा,"टॉस महत्वपूर्ण है पर मेरा ख्याल है कि विकेट पूरे मैच के दौरान एक जैसा बना रहेगा, मौसम के भी बारे में भी कहा जा रहा है कि बादल छाए रहेंगे. आंकड़े तो यही कहते हैं कि डरबन में बादल छाए हों तो गेंद कारगर होती है." इसके साथ ही धोनी ने ये भी कहा कि टॉस अहम है क्योंकि विकेट नया होगा और गेंदबाजों को इससे मदद मिलेगी."

धोनी से जब ये पूछा गया कि क्या वो सिक्के के साथ टॉस करने का भी अभ्यास कर रहे हैं तो उनका जवाब था,"ये मुश्किल काम है क्योंकि आपको दो में से एक को चुनना होता है. मुझे खुशी होगा अगर कोई मुझे बताए कि ये बोलने से जीत पक्की है. मैं कल वही बोलूंगा." टीम इंडिया के कप्तान ने पिच गेंदबाजों के अनुकूल होने के बावजूद चार तेज गेंदबाजों को उतारने की संभावना से इंकार किया. कप्तान ने इसके लिए ओवर रेट को वजह बताया.

धोनी को उम्मीद है कि उनके गेंदबाज सेंचुरियन के मुकाबले यहां बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें