1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गंभीर, युवराज, सचिन पूरे दौरे से आउट

२७ मई २०११

सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और युवराज सिंह वेस्ट इंडीज के पूरे दौर से बाहर हो गए हैं. गौतम गंभीर को तो वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था लेकिन अब सुरेश रैना टीम के कप्तान होंगे.

BANGALORE, MAR 06 (UNI) :- Indian cricketers Yuvraj Singh raising his bat after camplited fifty during the ICC World Cup 2001 between India and Ireland Group B match at M Chinnaswamy Stadium in Bangalore on Sunday. UNI PHOTO-131U
तस्वीर: UNI

शुक्रवार को अगले महीने वेस्ट इंडीज जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम का एलान किया गया. तमिलनाडु के ओपनर अभिनव मुकुंद इस टीम में नया चेहरा हैं. बीसीसीआई की चयन समिति की लंबी चली बैठक के बाद सचिव एन श्रीनिवासन ने टीम का एलान करते हुए कहा कि सुरेश रैना वनडे सीरीज के लिए टीम के कप्तान होंगे.

रैना कप्तान, भज्जी डिप्टी

वनडे टीम का एलान पहले ही किया जा चुका है. इसके लिए महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है. धोनी की जगह गंभीर को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन उनके चोटिल हो जाने के बाद रैना को कप्तानी सौंपी गई है. हरभजन सिंह रैना के डिप्टी की भूमिका में होंगे.

तस्वीर: AP

युवराज सिंह भी इस दौरे में किसी मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. उन्हें लंग इन्फेक्शन हो गया है. तेंदुलकर को वनडे के बाद अब टेस्ट सीरीज से भी बाहर रखा गया है. उन्होंने बीसीसीआई से टीम में शामिल न करने का आग्रह किया था क्योंकि वह परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं.

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "सचिन तेंदुलकर टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे. हालांकि वह इंग्लैंड के पूरे दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे."

टी20 और वनडे टीम में शिखर धवन और मनोज तिवारी को गौतम गंभीर और युवराज सिंह की जगह टीम में जगह मिली है.

टेस्ट सीरीज के लिए पूरी टीमः

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीवीएस लक्ष्मण (उप कप्तान), मुरली विजय, अभिनव मुकुंद, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, एस बद्रीनाथ, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, एस श्रीसंत, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, जहीर खान, मुनफ पटेल, सुरेश रैना और पार्थिव पटेल.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें