1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गजनी बाला के लिए नर्स बना दबंग

७ जनवरी २०११

आमिर खान की गजनी से चर्चा में आईं आसीन अचानक बीमार पड़ गईं तो दबंग सलमान खान उनके लिए नर्स बन गए. शूटिंग के दौरान सलमान ने असिन की बहुत तीमारदारी की.

असिनतस्वीर: UNI Pictures

2009 में भी सलमान और असिन एक साथ काम कर चुके हैं. तब उन्होंने फिल्म लंदन ड्रीम्स में साथ काम किया लेकिन फिल्म चली नहीं. अब रेडी में जब दोनों को साथ काम करने का मौका मिला तो उनकी दोस्ती में अलग ही गहराई नजर आई. खासतौर पर असिन के बीमार होने पर यह गहराई जाहिर हुई. सलमान खान पूरी कोशिश करते हैं कि असिन को काम के बीच में आराम मिले और वह वक्त पर दवाइयां खाएं.

तस्वीर: picture-alliance/dpa/Pakistan Army Forces-Anadolu Agency

असिन बताती हैं, "सलमान तो बहुत ज्यादा ख्याल रखते हैं. रेडी की शूटिंग के दौरान जब मैं बीमारी हुई तो उन्होंने बहुत ख्याल रखा. मुझे इन्फेक्शन हो गया था और जब शूटिंग चल रही थी तब मैं लगातार दवाइयां खा रही थी. सलमान ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि मैं वक्त पर दवाई लूं."

असिन की मां एक डॉक्टर हैं. उन्होंने ही असिन के लिए दवाइयां दीं. लेकिन नर्स का काम सलमान ने किया. 25 साल की असिन बताती हैं, "शूटिंग की व्यस्तता के दौरान अक्सर आप दवाई लेना भूल जाते हैं. लेकिन सलमान हमेशा मुझे याद दिलाते. वह वक्त वक्त पर मेरा बुखार चेक करते."

असिन ने हिंदी फिल्मों में करियर की शुरुआत 2008 में आमिर खान के साथ की थी. उनकी फिल्म गजनी बेहद हिट रही. लेकिन अफवाहें असिन और सलमान के बारे उड़ती हैं. लंदन ड्रीम्स की शूटिंग के दौरान भी दोनों के बीच 'कुछ कुछ' होने की अफवाहें उड़ी थीं.

असिन बताती हैं कि सलमान उन्हें बहुत अच्छे लगते हैं. वह कहती हैं, "मुझे सलमान पसंद हैं. हम रेडी में दोबारा साथ काम कर रहे हैं, तो हम काफी वक्त साथ गुजारते हैं. मैं एक आरामदायक प्रफेशनल रिश्ते की अहमियत को समझती हूं. और मुझे अच्छी तरह पता है कि दो एक्टर के साथ आने को लोग किस तरह देखते हैं." लेकिन वह अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं बोलतीं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें