1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गज़ा की नाकेबंदी ढीली करेगा इस्राएल

१८ जून २०१०

इस्राएल के सुरक्षा कैबिनेट ने फैसला लिया है कि वह गज़ा के लिए नाकेबंदी कम करेगा. कैबिनेट का कहना था कि उसने जमीनी नाकेबंदी ढीली करने का फैसला किया है.

तस्वीर: AP

कैबिनेट ने अपने बयान में कहा, इस्राएल अपनी नाकेबंदी को उदार बनाएगा ताकि गज़ा में नागरिक राहत सामग्री आसानी से लाई जा सके और नागरिकों के लिए अंतरराष्ट्रीय निगरानी में चल रहे प्रोजेक्ट्स के लिए ज़रूरी सामान की मात्रा बढ़ाई जा सके.

इस घोषणा से संकेत मिलता है कि इस्राएल संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों को अनुमति देगा कि वे प्रतिबंधित निर्माण सामग्री गज़ा पहुंचा सकें. दिसंबर 2008 से जनवरी 2009 के बीच हुए गज़ा युद्ध के बाद पुनर्निमाण के लिए ज़रूरी सामग्री लाने पर इस्राएल ने प्रतिबंध लगा दिया था.

पुनर्निमाण की दरकारतस्वीर: AP

बुधवार से कैबिनेट में नाकेबंदी हटाने की योजना के बारे में बातचीत हो रही थी. कैबिनेट ने कहा है कि हथियार और युद्ध सामग्री पर रोक लगाने के लिए जारी सुरक्षा प्रणाली में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा.

समुद्री नाकेबंदी ढीली करने या कम करने के बारे में कैबिनेट ने कुछ नहीं कहा है. राहत सामग्री ले जा रहे अंतरराष्ट्रीय जहाज़ी बेडे को रोकने और उस पर हमला करने के बाद से इस्राएल पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा था कि वह नाकेबंदी में ढील दे. इकतीस मई को गज़ा पट्टी के पास समुद्र पर तुर्की के नौ राहतकर्मी मारे गए थे. वे उस बेड़े के साथ थे जो राहत सामग्री लेकर गज़ा की ओर जा रहा था.

2007 में गज़ा पर हमास के कब्जे के बाद से इस्राएल ने नाकेबंदी कड़ी कर दी थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः राम यादव

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें