1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गठबंधन के लिए ग्रीन सिग्नल नहीं दिया: शुल्त्स

१ दिसम्बर २०१७

जर्मनी में एसपीडी पार्टी के प्रमुख मार्टिन शुल्त्स ने इस खबरों से इनकार किया है कि उनकी पार्टी सीडीयू के साथ गठबंधन बनाने को लेकर बातचीत के लिए सहमत हो गयी है. उनके मुताबिक एसपीडी ने सभी विकल्प खुले रखे हैं.

Combo Angela Merkel und Martin Schulz
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Kappeler

इससे पहले खबरें आयी थीं कि चांसलर अंगेला मैर्केल की सीडीयू और उसकी सहयोगी सीएसयू के साथ एसपीडी नये महागठबंधन की संभावना तलाशने के लिए बातचीत को राजी हो गयी है. लेकिन फिलहाल एसपीडी ने इससे इनकार किया है. पार्टी के नेता मार्टिन शुल्त्स ने कहा है कि उन्होंने अभी सीडीयू और सीएसयू के साथ गठबंधन बनाने को लेकर ग्रीन सिग्नल नहीं दिया है 

जर्मन लोगों को सरकार ना बनने से कोई फर्क नहीं

जर्मनी में बेघरों की संख्या 150 फीसदी बढ़ी

बर्लिन में शुल्त्स ने कहा, "मैं इस अफवाह को पूरी तरह खारिज करता हूं कि कोई ग्रीन सिग्नल दिया गया है. यह पूरी तरह से झूठ और अस्वीकार्य है. जिस तरह से झूठी रिपोर्टें चल रही हैं, उनसे भरोसा खत्म होता है." 

तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Kappeler

इससे पहले गुरुवार को चांसलर अंगेला मैर्केल, सीएसयू के नेता होर्स्ट जीहोफर और मार्टिन शुल्त्स ने राष्ट्रपति फ्रांक वॉल्टर श्टाइनमायर से मुलाकात की और नयी सरकार के गठन की संभावनाओं पर विचार किया. शुक्रवार को जर्मन अखबार बिल्ड, समाचार एजेंसी रॉयटर्स और डीपीए ने गठबंधन की संभावना तलाशने के लिए बातचीत की सहमति को लेकर खबर दी.

शुल्त्स ने कहा कि सीडीयू पार्टी की तरफ से लीक की गयी जानकारी के आधार पर रिपोर्टें सामने आयी हैं और उन्होंने चांसलर मैर्केल को फोन कर गुरुवार की बैठक की गोपनीयता को भंग करने की शिकायत की है.

जर्मनी में 24 सितंबर को आम चुनावों के बाद अब तक सरकार नहीं बन पायी है. सीडीयू ने पहले कारोबारियों के हितों का ध्यान रखने वाली एफडीपी और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय ग्रीन पार्टी के साथ गठबंधन बनाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद मैर्केल ने गठबंधन के लिए एसपीडी का रुख किया है.

एसपीडी पिछले चार साल से मैर्केल की पार्टी के साथ मिल कर सरकार चला रही है. लेकिन चुनाव नतीजों के बाद एसपीडी ने साफ किया था कि वह आगे गठबंधन सरकार में नहीं रहना चाहती है. चुनावों में एसपीडी पार्टी का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा.

हालांकि शुक्रवार को शुल्त्स ने गठबंधन को लेकर दरवाजे बंद करने की बात नहीं कही. उन्होंने कहा, "इस बात को लेकर व्यापक सहमति है कि नई सरकार बनाने को लेकर कोई भी विकल्प बंद नहीं किया जाए." 

दूसरी तरफ शुल्त्स के बयान के बाद सीडीयू पार्टी के चीफ एग्जीक्यूटिव क्लाउस शुलर ने कहा कि एसपीडी पार्टी के प्रमुख शुल्त्स ने जो कुछ कहा, सीडीयू उसका सम्मान करती है और गठबंधन के बारे में उन्हें सोशल डेमोक्रेट्स का फैसला का इंतजार रहेगा. 

एके/एनआर (डीपीए, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें