गडकरी ने राहुल गांधी को नादान कहा
१२ अप्रैल २०१०
तमिलनाडु के पहले दौरे पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "राहुल ने जो कहा, उससे मुझे कोई मतलब नहीं है. जहां तक इस प्रोजेक्ट का सवाल है तो मैं उन्हें गंभीरता से नहीं ले रहा हूं. उन्हें बुनियादी ढांचे के मुद्दों पर कोई अनुभव नहीं है. मैं इस मामले में अनुभवी हूं. कम से कम यह मेरी विशेषज्ञता का क्षेत्र है."
देश के अलग अलग हिस्सों में किसानों की आत्महत्या की वजह बिजली और पानी की किल्लत को बताते हुए गडकरी ने कहा कि इसका एक ही समाधान है और वह है कि नदियों को आपस में जोड़ना. उन्होने कहा कि सबसे पहले गंगा और कावेरी को जोड़ा जाना चाहिए. इससे 4,000 टीएमसी पानी राज्यों और खासकर दक्षिण भारत में बांटा जा सकता है.
गडकरी ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री रहते हुए बाजार से 4 हजार करोड़ रुपये जुटाए और 8 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले हाइवे प्रोजेक्ट को पूरा किया. उनके मुताबिक, "मैं इस प्रोजेक्ट के बारे में भी आपको भरोसा दे सकता हूं क्योंकि मैं एक अच्छा विशेषज्ञ हूं."
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एस गौड़