1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गद्दाफी का खेल खत्मः नाटो

९ मई २०११

पश्चिमी देशों के सैन्य संगठन नाटो के प्रमुख फोग रासमुसेन को पूरा यकीन है कि लीबियाई शासक मुअम्मर गद्दाफी के पास अब बहुत कम वक्त बचा है. हालांकि गद्दाफी की सेना विद्रोहियों पर भारी पड़ रही है.

In this undated photo from the Kolotnytska family archive, Libyan dictator Moammar Gadhafi, centre, stands with his nurse Halyna Kolotnytska, centre right, and officials. Halyna Kolotnytska, 38, is joining senior government officials, diplomats and pilots who have deserted Gadhafi after he violently suppressed anti-government protests, according a local newspaper report. Kolotnytska moved to Libya 9 years ago. She first worked at a hospital and then was hired by Gadhafi. (AP Photo/Halyna Kolotnytska's family archive, HO)
मुअम्मर गद्दाफीतस्वीर: AP

गद्दाफी की सेना को मिल रही सफलताओं के बीच रासमुसेन ने माना कि लीबिया में दो महीने से चल रही खूनी जंग का हल राजनीतिक तरीके से ही निकाला जा सकता है, सैन्य तरीके से नहीं.

समझ जाएं गद्दाफी

सीएनएन के एक कार्यक्रम में नाटो प्रमुख ने कहा, "गद्दाफी के लिए खेल खत्म हो चुका है. उन्हें अब जल्द से जल्द यह अहसास हो जाना चाहिए कि उनका या उनके शासन का कोई भविष्य नहीं है. हमने गद्दाफी को उनके खोल में रोक दिया है. उनके लिए वक्त खत्म हो रहा है और वह ज्यादा से ज्यादा अकेले होते जा रहे हैं."

उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व में बह रही बदलाव की बयार, अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन की मौत और अफगानिस्तान में तालिबान पर बढ़ता दबाव रासमुसेन की इस उम्मीद को जिंदा रखे हुए है कि गद्दाफी दशकों पुरानी सत्ता पर पकड़ खो देंगे.

राजनीतिक हल चाहिए

मार्च महीने से ही नाटो लीबिया पर हवाई हमले कर रहा है. इसके बावजूद वह लीबियाई सेना को आगे बढ़ने से नहीं रोक पाया है. अब रासमुसेन ने राजनीतिक हल की बात कहनी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, "सबसे पहले तो हमें समझना होगा कि कोई सैन्य हल नहीं है. हमें अब भी गतिरोध तोड़ने के लिए एक राजनीतिक हल की जरूरत है."

दूसरी तरफ अमेरिका ने साफ कह दिया है कि वह नाटो का समर्थन जारी रखेगा लेकिन लीबिया पर हमलों का हिस्सा नहीं बनेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनीलोन ने कहा कि अमेरिका की लीबिया में दखल बढ़ाने की कोई मंशा नहीं है. उन्होंने कहा, "नाटो अब भी ऑपरेशन को चला रहा है. हम इसका समर्थन कर रहे हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें