1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गद्दाफी का खेल खत्म करने की तैयारी

९ जून २०११

नाटो के महासचिव अंदर्स फो रासमुसेन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा है कि वे मुअम्मर गद्दाफी के बिना चलने वाले लीबिया के लिए तैयार रहें. नाटो महासचिव के मुताबिक आने वाले दिनों में लीबिया को गद्दाफी से मुक्त कर दिया जाएगा.

NATO Secretary General Anders Fogh Rasmussen addresses the media at NATO headquarters in Brussels, Thursday, March 24, 2011. NATO announced on Thursday that it is taking control of the military operation to enforce the no-fly zone over Libya. (AP Photo/Yves Logghe)
रासमुसेन की खुली चेतावनीतस्वीर: AP

ब्रसेल्स में नाटो सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में रासमुसेन ने यह बात कही. उन्होंने कहा, "हम इस बात पर सहमत हो गए हैं कि लड़ाई के खत्म होने के बाद वाले दिनों की योजना बनाई जाए. गद्दाफी के जाने में हफ्ते भी लग सकते हैं और ऐसा कल भी हो सकता है. वह जब भी जाएं, अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तैयार रहना होगा."

गद्दाफी को साफ चेतावनी देते हुए रासमुसेन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा, "मैं यह साफ करना चाहता हूं कि इस समस्या के खत्म होने के बाद हमें वहां नाटो की कोई भूमिका नहीं दिखाई पड़ रही है. लेकिन अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ हम वहां एक सुगम बदलाव में सहयोग करेंगे."

इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि लीबियाई शासक कर्नल मुअम्मर गद्दाफी का खेल जल्द खत्म होने वाला है. यह पहला मौका है जब नाटो ने इतने सख्त लहजे में चेतावनी है.

लीबिया में जारी है नाटो अभियानतस्वीर: picture-alliance/dpa

'बलात्कार के आदेश दिए'

उधर अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत ने भी गद्दाफी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अदालत के मुख्य अभियोक्ता का दावा है कि गद्दाफी ने विद्रोह को दबाने के लिए सैकड़ों महिलाओं से बलात्कार का आदेश दिया. लुईस मोरेनो ओकैंपो के इस बात की जांच की जा रही है कि क्या गद्दाफी समर्थक सेनाओं को ऐसा करने के लिए वियाग्रा जैसी कामोत्तेजक दवाएं दी गईं.

लीबियाई प्रशासन ने अब तक इन आरोपों के जवाब में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. मई में मोरेनो ओकैंपो ने अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध अदालत से गद्दाफी, उनके बेटे सैफ अल इस्लाम गद्दाफी और लीबियाई खुफिया विभाग के अब्दुल्लाह अल सनुसी के खिलाफ वारंट जारी करने की अपील की थी. आरोप है कि इन तीनों ने दो तरह से मानवता के खिलाफ अपराध किया. लीबिया में इसी साल फरवरी से गद्दाफी विरोधी प्रदर्शन शुरू हुए. देश में फरवरी से चली आ रही हिंसा में अब तक 700 लोग मारे जा चुके हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें