1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गद्दाफी की मौत का रहस्य

२० अक्टूबर २०११

लीबिया की कामचलाऊ सरकार ने भले ही पूर्व शासक कर्नल मुअम्मर गद्दाफी के मारे जाने का एलान कर दिया हो लेकिन अमेरिकी रक्षा विभाग इस बात को लेकर पक्का नहीं है कि उसने जिस कारवां पर हमला किया, गद्दाफी उसी में थे.

तस्वीर: dapd

पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जॉन किब्री ने कहा, "हमें पता है कि हमने एक छोटे से कारवां पर हवाई हमला किया. लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं मिल पाया है कि उसमें मोअम्मर गद्दाफी मौजूद थे."

हालांकि लीबिया की नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल ने गद्दाफी की मौत की पुष्टि की है लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह नाटो के हवाई हमले में मारे गए और उसके बाद उनका शव एनटीसी के हाथ लगा. पेंटागन ने इस हवाई हमले के बारे में विस्तार से बताया लेकिन यह साफ नहीं किया कि क्या उसमें अमेरिकी विमानों का भी इस्तेमाल हुआ.

बेनगाजी शहर में एनटीसी के प्रवक्ता अब्दुल हफीज गोगा ने बताया, "क्रांति के दौरान गद्दाफी हिरासत में मारे गए." लीबिया में सड़कों पर जश्न मनाए जाने के बावजूद लंबे वक्त तक अमेरिका ने गद्दाफी के मौत की पुष्टि नहीं की. पेंटागन के प्रवक्ता जॉर्ज लिटिल का कहना है, "हम अब भी कर्नल गद्दाफी की मौत की पुष्टि नहीं कर सकते हैं."

कर्नल गद्दाफी ने लगभग 42 साल तक लीबिया का शासन किया. उनके बाद लीबिया के अंतरिम नेता मुस्तफा अब्दुल जलील शुक्रवार को देश की भावी रणनीति के बारे में एलान कर सकते हैं.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें