1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गद्दाफी के अड़ियल रुख से दुनिया भर में नाराजगी बढ़ी

२३ फ़रवरी २०११

लीबिया में लगातार विरोध प्रदर्शन के बीच प्रमुख नेता मोअम्मर गद्दाफी के अड़ियल रवैये ने दुनिया भर के देशों को नाराज कर दिया है. उधर, लीबिया के अंदर भी लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है.

तस्वीर: picture alliance/dpa

लगातार बढ़ रही अनिश्चितता के बीच 41 साल से लीबिया पर राज कर रहे नेता मोअम्मर गद्दाफी ने मरते दम तक संघर्ष करने की बात कही और यह भी चेतावनी दी कि विरोध कर रहे तिलचट्टों को मसल डालेंगे. इसके बाद से लीबिया में सुरक्षा चिंता बढ़ गई है. लोग देश छोड़ कर यूरोपीय देशों में और ट्यूनीशिया की ओर भाग रहे हैं. ट्यूनीशिया पहले से ही राजनीतिक संकट का शिकार है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इस बीच लीबिया के संकट को देखते हुए अपना विदेश दौरा बीच में ही रद्द कर दिया और न्यू यॉर्क लौट आए. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से अपील की है कि वह लीबिया में सुचारू ढंग से सत्ता परिवर्तन के प्रयास करे. अब संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति इस मुद्दे पर शुक्रवार को विशेष बैठक करेगी.

तस्वीर: dapd

यूएन में मानवाधिकार मामलों के जानकारों ने लीबिया पर इलजाम लगाया है कि वह अपने ही लोगों का नरसंहार कर रहा है और मानवाधिकार समिति का कहना है कि असैनिकों की हत्या मानवता के खिलाफ अपराध की श्रेणी में जुड़ सकता है.

सुरक्षा परिषद की बैठक ऐसे वक्त में हो रही है, जब एक दिन पहले ही लीबिया के नेता 69 साल के मोअम्मर गद्दाफी ने टेलीविजन पर जारी संदेश में कहा कि चूहों और तिलचट्टों को घर से निकाल निकाल कर मारा जाएगा.

इस बीच यूरोपीय संघ ने भी लीबिया के खिलाफ आवाज बुलंद की है. संघ के प्रेसीडेंट हर्मन फॉन रोम्पाय ने लीबिया में चल रही हिंसा को अक्षम्य अपराध बताया है और कहा है कि इसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.

उन्होंने कहा, "मैंने स्वीकार न करने योग्य अपराध देखे हैं. इनका फल जरूर मिलना चाहिए. मैं लीबिया में चल रही हिंसा की निंदा करता हूं. मैं अपील करता हूं कि वहां फौजों की कार्रवाई फौरन बंद हो."

मैड्रिड में स्पेन की विदेश मंत्री ट्रिनिडाड खिमिनेज ने कहा कि जो नेता अपने ही नागरिकों पर बम बरसा रहा है, उसे सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि लीबिया में जो कुछ हो रहा है, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

अफ्रीकी महाद्वीप में ट्यूनीशिया और मिस्र के प्रमुखों की सत्ता जाने के बाद लीबिया में भी वैसे ही हालात पैदा हुए हैं, जहां बरसों से राज कर रहे मोअम्मर गद्दाफी के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लेकिन गद्दाफी ने लोगों के विद्रोह को शक्तिपूर्वक कुचलने का फैसला किया. लीबिया की खबरें आम तौर पर बाहर नहीं आ पा रही हैं. रिपोर्टें हैं कि कई इलाके गद्दाफी के नियंत्रण से निकल गए हैं.

इस बीच, यूरोपीय देशों में उन लोगों को लेकर चिंता बढ़ गई है, जो अफ्रीकी देशों में उपज रही अस्थिरता के बाद देश छोड़ कर भाग रहे हैं. इटली में ट्यूनीशिया के कई लोग पहुंच गए हैं, जबकि आशंका है कि लीबिया से भागने वालों की संख्या कहीं ज्यादा हो सकती है. लीबिया में तेल का भी बड़ा भंडार है. मध्य पूर्व में संकट बढ़ने के साथ कच्चे तेल की कीमतें भी बढ़ती जा रही हैं. इसका यूरोप, एशिया और अमेरिकी शेयर बाजार पर भी असर पड़ रहा है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें