1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गद्दाफी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वारंट की तैयारी

१७ मई २०११

अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत के अभियोजकों ने लीबियाई शासक कर्नल गद्दाफी और उनके सहयोगियों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी करने की तैयारी कर रहे हैं. इन लोगों पर सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की हत्या करने के आरोप हैं.

तस्वीर: dapd

अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत के अभियोजक लुईस मोरेनो ओकैम्पो ने जजों से कहा है कि वो यह जरूर देखें कि इन लोगों की गिरफ्तारी का वारंट जारी करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. ओकैम्पो ने गद्दाफी के साथ उनके बेटे सैफ अल इस्लाम और जासूसों के प्रमुख अब्दुल एल सेनुसी को भी गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

सोमवार को अभियोजकों ने कहा कि विद्रोह के दौरान आम लोगों के घरों पर हमले किए गए, विरोध प्रदर्शनों को गोलियां चला कर दबाया गया, जनाजे की रैलियों पर भारी हथियारों से हमले किए गए, यहां तक कि मस्जिदों से बाहर निकल रहे लोगों को निशाना बनाने के लिए निशानेबाज तैनात किए गए. मोरेनो ओकैम्पो ने कहा, "हमारे पास पुख्ता सबूत है, काफी मजबूत सबूत हैं और हम मुकदमे के लिए तैयार हैं, गद्दाफी ने लीबिया पर डर के दम पर राज किया और अब लोगों का डर खत्म हो रहा है."

तस्वीर: AP

अभियोजन विभाग के दफ्तर को पिछले हफ्ते कर्नल गद्दाफी की सरकार के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने फोन कर जानकारी देने की पेशकश की है. अभियोजकों ने हमले के चश्मदीदों से बात की है और उनके पास 1,200 से ज्यादा दस्तावेज, वीडियो और तस्वीरें हैं. अरब टीवी चैनलों ने सोमवार रात खबर दी कि लीबिया के राष्ट्रीय तेल कॉर्पोरेशन के चेयरमैन शोक्री घानेम गद्दाफी का साथ छोड़ गए हैं. हालांकि इस खबर की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है क्योंकि त्रिपोली में इस पर जवाब देने के लिए कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. अल अरबिया टीवी चैनल ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि घानेम गद्दाफी का साथ छोड़ कर विद्रोहियों से जा मिले हैं. जबकि अल जजीरा का कहना है कि घानेम गद्दाफी का साथ छोड़ कर बिना कुछ कहे कहीं चले गए हैं.

उत्तर अफ्रीकी देश लीबिया में अब तक के संग्राम में हजारों लोगों की मौत हुई है. अरब जगत में उठी विद्रोह की लहर यहां सबसे ज्यादा हिंसक साबित हुई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें