गद्दाफी के बेटे की मौत की खबरें अपुष्टः नाटो, ब्रिटेन
१ मई २०११लीबियाई सरकार ने कहा है कि शनिवार को नाटो के लड़ाकू विमानों से दागी गईं मिसाइलों में गद्दाफी के सबसे छोटे 29 वर्षीय बेटे सैफ अल-अरब और तीन पोतों की मौत हो गई. इसके बाद बीसीसी से बातचीत में ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सीधे तौर पर गद्दाफी के बेटे की मौत पर कुछ भी कहने से इनकार किया, लेकिन उन्होंने इस बारे में खबरों को अपुष्ट बताया. कैमरन ने कहा, "नाटो और गठबंधन सेनाओं की निशाना बनाने की नीति बिल्कुल साफ है. यह संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 1973 के मुताबिक हो रहा है जिसका मकसद आम लोगों की जान बचाने के लिए गद्दाफी की सैन्य क्षमता पर हमला करना है. इसमें खास लोगों को निशाना बनाने की बजाय कमांड और कंट्रोल को निशाना बनाया जा रहा है."
उधर ब्रिटेन के विदेश उप मंत्री अलीस्टेर बर्ट ने नाटो के हमले में गद्दाफी के बेटे की मौत की खबर की पुष्टि करने के इनकार किया है. रविवार को उन्होंने कहा, "अभी तक हमारे पास इसकी पुष्टि नहीं आई है. अभी तक ये अपुष्ट खबरें हैं." लीबिया सरकार के प्रवक्ता इब्राहिम मूसा ने बताया कि एक ही इमारत में होने के बाजवूद गद्दाफी और उनकी पत्नी नाटो के हमले में बच गए.
नाटो का इनकार
नाटो ने इस बात की पुष्टि की है कि उसके लडाकू विमानों ने लीबियाई सरकार की एक इमारत को निशाना बनाया है, लेकिन गद्दाफी के परिवार को निशाना बनाने से इनकार किया है. नाटो के बयान के मुताबिक, "नाटो के सभी लक्ष्य सैन्य प्रकृति के हैं और लीबियाई लोगों और रिहायशी इलाकों पर गद्दाफी सरकार के व्यवस्थित हमलों से जुड़े हैं. हम खास लोगों को निशाना नहीं बनाते."
लीबिया में जारी नाटो के अभियान के कमांडर लेफ्टिनेंट-जनरल चार्ल्स बूशार ने बताया, "मुझे इन अपुष्ट खबरों के बारे में जानकारी है कि शायद गद्दाफी के परिवार के कुछ सदस्य मारे गए हैं. मैं लीबिया के सभी आम लोगों को बताना चाहता हूं कि गद्दाफी सरकार के बलों से जितना हो सके, उतने दूर रहें ताकि उनकी सुरक्षा को लेकर खतरा कम किया जा सके."
गद्दाफी की 'चाल' तो नहीं
नाटो की ओर से गद्दाफी के बेटे की मौत की पुष्टि न किए जाने के बाद लीबिया के बाहर और भीतर लीबियाई शासक के आलोचकों को संदेह है कि कहीं गद्दाफी सहानुभूति बटोरने के लिए तो यह खबर नहीं फैला रहे हैं, क्योंकि उनकी तरफ से की गई युद्धविराम की अपील को नाटो ने खारिज कर दिया है. वैसे भी पहले लीबियाई प्रवक्ता इब्राहिम ने गद्दाफी के अन्य बेटे सैफ अल-इस्लाम के मारे जाने की बात कही. फिर उन्होंने तुरंत माफी मांगी और सैफ अल-अरब के मारे जाने की जानकारी दी.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एमजी