1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गद्दाफी को गिरफ्तार करना चाहती है अंतरराष्ट्रीय अदालत

१६ मई २०११

अंतरराष्ट्रीय अभियोक्ता ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत से लीबियाई नेता मुअम्मर अल गद्दाफी के लिए गिरफ्तारी के वारंट जारी करने को कहा है. गद्दाफी के बेटे और खुफिया एजेंसी प्रमुख पर भी लागू हो सकते हैं वारंट.

तस्वीर: dapd

अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अभियोक्ता लुइस मोरेनो ओकांपो ने गद्दाफी के अलावा उनके शासन के दो और वरिष्ठ सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय जजों से वारंट की बात कही है. गद्दाफी पर आरोप है कि उसने मानवता के खिलाफ अपराध किए हैं और विद्रोहियों को मारने के बहाने आम लोगों पर हिंसा का प्रयोग किया है.

मोरेनो ओकांपो के मुताबिक गद्दाफी, उनके बेटे सैफ अल इस्लाम और खुफिया एजेंसी के प्रमुख अब्दुल्लाह अल सनूसी ने हमलों की योजना बनाई और गैर कानूनी हमलों में हिस्सा लिया. ओकांपो ने कहा, "हमारे दफ्तर ने मुअम्मर गद्दाफी के आदेशों के बारे में जानकारी हासिल की है, इस बारे में भी जानकारी मिली है कि सैफ अल इस्लाम किराए पर सैनिक रख रहा था और यह कि अल सनूसी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हमलों में साझेदार थे." अभियोक्ता दफ्तर ने यह भी पता किया है कि यह तीनों लोग मिल कर कार्रवाई की योजनाएं बनाते थे और गद्दाफी ने "लीबिया में जुल्म करने के लिए अपनी निरंकुश सत्ता का फायदा उठाया."

मोरेनो ओकांपोतस्वीर: Picture-Alliance/dpa

उन्होंने कहा कि गद्दाफी की सेना ने सोमवार को आम लोगों के घर में जा कर उन पर हमले किए, प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं और बंदूकधारियों को आदेश दिए कि वे मस्जिद से निकल रहे लोगों पर गोलियां चलाएं. मोरेनो ओकांपो ने कहा कि उनकी जांच इसलिए तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है क्योंकि लीबिया में अत्याचार को रोकने के लिए विश्व स्तर पर सहमति है. अंतरराष्ट्रीय जज अब इन आरोपों को देखते हुए सबूतों की जांच करेंगे और फिर अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट लागू करने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. आईसीसी के पास किसी भी तरह की पुलिस नहीं है जो गिरफ्तारी के वारंट को कार्यान्वित कर सकें. अदालत को उम्मीद रहती है कि उसके सदस्य देश अपराधियों को पकड़ने में मदद देंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें