1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गद्दाफी जल्द से जल्द लीबिया छोड़ें: क्लिंटन

२८ फ़रवरी २०११

लीबिया सरकार पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी से कहा है कि वह जल्द से जल्द देश छोड़ दें और अपनी सत्ता भी समेट लें.

गद्दाफी पर बढ़ता दबावतस्वीर: picture alliance/dpa

सोमवार को जेनेवा में होने वाली संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में हिस्सा लेने जा रही क्लिंटन ने कहा, "हम समझते हैं कि लीबिया में और ज्यादा खून खराबे और हिंसा के बिना उन्हें जल्द से जल्द चले जाना चाहिए. हम चाहते हैं कि वह देश छोड़ दें. हम चाहते हैं कि वह अपनी सरकार को खत्म करें. भाड़े के हलमावरों और उनके वफादार सैनिकों को भी हटाया जाए. यह सब कैसे करना है, यह गद्दाफी और उनके परिवार को देखना है."

पर्यवेक्षकों का कहना है कि लीबिया में हाल के दिनों की हिंसा में लगभग 2000 हजार लोगों की जानें गई हैं. गद्दाफी के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं. कई शहरों पर सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने नियंत्रण कर लिया है. क्लिंटन ने कहा, "हमने पिछले हफ्ते कई बार लगातार यह संदेश दिया है. क्षेत्र में अपने साझीदारों से भी हमारी बात हुई है और हम चाहते हैं कि गद्दाफी लीबिया छोड़ दें. लेकिन इस बारें में हमारी उनसे कोई बातचीत नहीं हो रही है."

अमेरिकी विदेश मंत्री ने आगे कहा, "सबसे पहले हम उनकी सरकार का अंत चाहते हैं. साथ ही और हिंसा व खूनखराबा नहीं होना चाहिए. यह हम सबके लिए एक चुनौती है. हमारी बहुत से लीबियाई लोगों से बात हो रही है जो पूर्वी इलाके में एकुजट होने का प्रयास कर रहे हैं और क्रांति देश के पश्चिमी हिस्से की तरफ बढ़ रही है. यह कहना अभी जल्दबाजी होगा कि चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी, लेकिन अमेरिका से जो भी मदद मांगी जाएगी, वह देने को तैयार है."

क्लिंटन ने जेनेवा में कहा कि वह यूरोप और अन्य देशों के विदेश मंत्रियों से मिलेंगी ताकि लीबिया के मामले पर समन्वित एकजुट रुख अपनाया जा सके. लीबियाई सरकार पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों पर क्लिंटन ने कहा कि इससे साफ होता है कि मानवता के खिलाफ अपराधों, युद्ध अपराधों और उन अत्याचारों की जवाबदेही तय की जाएगी जो लीबियाई लोगों पर किए गए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें