1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गद्दाफी ने पश्चिम देशों पर कसे ताने

१६ मार्च २०११

लीबियाई शासक कर्नल गद्दाफी की फौज अब विद्रोहियों के कब्जे से आखिरी शहर छुड़ाने के लिए आगे बढ़ रही हैं. लेकिन पश्चिमी जगत अब तक कोई फैसला नहीं कर पाया है. और इस स्थिति का गद्दाफी पूरा मजा ले रहे हैं.

गद्दाफी ने अपने आलोचक आड़े हाथ लिएतस्वीर: ap

मुअम्मर गद्दाफी की फौज ने विद्रोहियों को बेनगाजी की ओर खदेड़ दिया है. बेनगाजी विद्रोहियों का सबसे मजबूत गढ़ है और अब फौज को सिर्फ यहीं जीत हासिल करनी है. इसके बाद पिछले महीने से चली आ रही क्रांति की कोशिशें पूरी तरह स्वाहा हो जाएंगी.

जब से लीबिया में राजनीतिक विरोध शुरू हुआ, तभी से पश्चिमी जगत ने बस देश के आसमान को उड़ानों के लिए निषिद्ध कर देने की रट लगा रखी है. लेकिन इस पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है. मंगलवार का दिन भी पश्चिमी नेताओं ने बैठकों बहसों में बिता दिया.

इस स्थिति का सबसे ज्यादा मजा गद्दाफी ले रहे हैं. मंगलवार शाम को वह त्रिपोली में अपनी किले जैसी जगह बाब अल अजाजिया में समर्थकों के सामने आए. उन्होंने पश्चिमी जगत पर जमकर छींटाकशी की.

फ्रांस और ब्रिटेन को खरी खोटी

गद्दाफी ने नो फ्लाई जोन की बात करने वाले फ्रांस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, "फ्रांस अब अपना सिर उठा रहा है. वह कहता है कि लीबिया पर हमला करेगा. हमला करेगा? हम तुम पर हमला करेंगे. हमने तुम्हें अल्जीरिया में पीटा. वियतनाम में पीटा. और तुम हम पर हमला करना चाहते हो? आओ, जरा करके देखो."

अपने छोटे से भावुक भाषण में गद्दाफी ने ब्रिटेन को भी खरी खोटी सुनाई. नो फ्लाई जोन लागू करने के समर्थक ब्रिटेन के बारे में उन्होंने कहा, "तुम किस हक से यह बात करते हो? क्या हमारी सीमाएं मिलती हैं? क्या तुम हमें सिखाने वाले हो? अपने देश की रक्षा के लिए लीबियाई आखिरी दम तक लड़ेंगे."

गद्दाफी ने अरब लीग को भी नहीं बख्शा. उन्होंने कहा कि लीग तो कब की खत्म हो चुकी है, अब दुनिया में अरब लीग नाम की कोई चीज है ही नहीं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें