1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गरीबी से जूझती मां ने बेचा ओबामा का हाथ लिखा खत

२ नवम्बर २०१०

एक अमेरिकी महिला ने यादगार के तौर पर समेट कर रखे ओबामा के हाथ लिखे खत को 7000 अमेरिकी डॉलर में बेच दिया. वो इन पैसों से अपने लिए घर का इंतजाम करना चाहती है.

तस्वीर: AP

ओबामा ने इस खत में लिखा था कि जल्दी ही हालात बेहतर होंगे, हालात तो बदले नहीं मुसीबत और बढ़ती देख जेनिफर ने इस खत को ही बेचने का फैसला कर लिया. 28 साल की जेनिफर क्लाइन दो बच्चों की मां है. जेनिफर पहले फार्मेसी टेक्नीशियन के रूप में काम करती थीं लेकिन वो 2007 से ही बेरोजगार हैं.

जेनिफर त्वचा के कैंसर से भी जूझ रही हैं.जेनिफर ने अपनी बदहाल स्थिति का विस्तार से जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ओबामा को खत लिखा. इसी साल जनवरी में उसे राष्ट्रपति की तरफ से दो लाइन में लिखा खत का जवाब मिला. एक न्यूज चैनल से बातचीत में जेनिफर ने कहा कि वो और उनके पति एक घर खरीदना चाहते हैं. फिलहाल कागज के इस टुकड़े से ज्यादा कीमती उनके लिए घर है. जेनिफर के पति ने डेट्रॉयट न्यूज को बताया कि उनकी पत्नी अभी भी बराक ओबामा का समर्थन करती हैं और उनका भरोसा नहीं टूटा है.

जेनिफर से ये खत एक ऑटोग्राफ जमा करने के शौकिन शख्स ने खरीदा है. उसे उम्मीद है कि वो अगर चाहे तो इसके जरिए 18 हजार अमेरिकी डॉलर की कमाई कर सकता है.

हाल के दिनों में ओबामा पर अमेरिकीयों का भरोसा लगातार कम हुआ है. हाल ही में हुए एक सर्वे में पता चला कि ओबामा को वोट देने वाले एक चौथाई लोगों ने अब रिपब्लिकन पार्टी को वोट देने का फैसला किया है. हालांकि ओबामा का दावा है कि जो वादे उन्होंने राष्ट्रपति बनने से पहले किए उन्हें अब भी पूरा किया जा सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें