पोलैंड के सरकारी अस्पताल में हुई इस घटना के बाद अस्पताल ने डॉक्टर की छुट्टी कर दी. सिटी हॉल के प्रवक्ता ने बताया कि डॉक्टर द्वारा गर्भपात के लिए इनकार करने के बाद उसे वॉरसॉ के मेयर के आदेश पर निकाला गया. प्रवक्ता ने कहा, "डॉक्टर निजी नैतिक मूल्यों के आधार पर गर्भपात करने से इनकार कर सकता है, लेकिन सरकारी अस्पताल नहीं." महिला को बाद में दूसरे सरकारी अस्पताल भेजा गया. लेकिन जब तक वह वहां पहुंची गर्भपात कराने की कानूनी अवधि यानि 24 हफ्ते से पांच दिन ज्यादा हो चुके थे.
अर्जेंटीना में गर्भपात पर रोक है. फिर भी हर साल करीब पांच लाख महिलाएं गर्भपात को मजबूर होती हैं. वहां के तीन फोटोग्राफरों ने इस मुद्दे को उठाया.
तस्वीर: Lisa Franz, Guadalupe Gómez Verdi, Léa Meuriceमोनिका कहती हैं, 'यह मेरा शरीर है.' इस प्रदर्शनी के जरिए तीनो फोटोग्राफर अर्जेंटीना में गर्भपात के खिलाफ अभियान शुरू करना चाहते हैं. वहां के समाज में यह विषय वर्जित है.
तस्वीर: Lisa Franz, Guadalupe Gómez Verdi, Léa Meurice23 साल की एलुने को इस संघ ने मदद की. वे कहती हैं, "मैं खुद तय करना चाहूंगी कि मैं कब मां बनू." हालांकि जब दवाइयों से किए जाने वाले गर्भपात सही तरीके से नहीं किए जाते, तो खतरनाक साबित होते हैं. डॉक्टर अक्सर इतनी गंभीर दवाओं को बिना किसी जानकारी के बेच देते हैं.
तस्वीर: Lisa Franz, Guadalupe Gómez Verdi, Léa Meuriceसोनिया सांचेज से जबरन देह व्यापार करवाया जाता है. उनके पांच गर्भपात करवाए गए, सभी जेल में. उन्हें अवैध देह व्यापार के आरोप में पकड़ा जाता. वह ऐसे लोगों के कारण गर्भवती होती, जो चकला चलाने वाली को बिना कंडोम के सेक्स के लिए ज्यादा पैसा देते. अब महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली सोनिया कहती हैं, 2012 में ऐसे गर्भपात को अनुमति दी गई, जो रेप के कारण हुआ हो या फिर जिससे महिला की जान को खतरा हो.
तस्वीर: Lisa Franz, Guadalupe Gómez Verdi, Léa Meuriceमेरा शरीर मेरा है, यह दलील अर्जेंटीना में नहीं चलती. यहां गर्भपात पर रोक है. लेकिन फिर भी 27 साल की कैमिला की तरह यहां कई सौ महिलाएं गर्भपात करवाती हैं. उन्होंने अपनी पीठ पर यह टैटू बनवाया है, जिस पर लिखा है, लिबर्टाड यानी आजादी. यह तस्वीर 11 हफ्ते, 23 घंटे, 59 मिनट, अर्जेंटीना में अवैध गर्भपात नाम की प्रदर्शनी का हिस्सा है.
तस्वीर: Goméz Verdi, Franz, Meuriceयह फोटो मारा की कहानी सुनाती है, जो 21 की उम्र में गर्भवती हो गई. उनके जीवनसाथी के परिवार ने धमकी दी कि अगर मारा ने बच्चा गिराया तो वे रिपोर्ट कर देंगे. उसका जीवनसाथी उसे छोड़ गया. 12 हफ्ते बाद उसने तय किया कि वह 2002 में नए साल की शाम अवैध क्लीनिक में गर्भपात करवाएगी.
तस्वीर: Lisa Franz, Guadalupe Gómez Verdi, Léa Meuriceगर्भपात सिर्फ महिलाओं को ही परेशानी में डालता है, ऐसा नहीं है. फोटोग्राफर लीजा फ्रांस, गुआदालुप गोमेज वर्डी और लिया मेउरीस की तस्वीरें यहीं बताती हैं. 24 साल के पेद्रो ने उनकी मित्र की सहायता की थी, जब 2012 में उसने गर्भपात का फैसला लिया. वो कहते हैं, "हमें अपराधियों सा महसूस हुआ."
तस्वीर: Lisa Franz, Guadalupe Gómez Verdi, Léa Meuriceकपड़ों के हैंगर, बुनाई की सलाई अंदर भोंक दी जाती है. सूचना की कमी, शिक्षा की कमी. विकल्प का मतलब महिलाओं के लिए है, गर्भपात के लिए घरेलू तरीके अपनाना. जो अक्सर जानलेवा साबित हो सकते हैं.
तस्वीर: Lisa Franz, Guadalupe Gómez Verdi, Léa Meuriceअर्जेंटीना के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक गर्भपात के कारण पैदा हुई जटिलताओं और रक्तस्त्राव के कारण हर साल 60 से 80 हजार महिलाएं अस्पताल में भर्ती होती हैं. इनमें से 100 अंदरूनी चोटों या गलत तरीके से किए गए गर्भपात के कारण मर जाती हैं. यह देश के गरीब इलाकों में सामान्य है.
तस्वीर: Lisa Franz, Guadalupe Gómez Verdi, Léa Meuriceअवैध गर्भपात का धंधा फल फूल रहा है. डॉक्टर इसके लिए कम से कम 10,000 पेसो यानी करीब 65 से 75 हजार रुपये की मांग करते हैं. गर्भपात को कानूनी बनाने के लिए अभियान चला रहे डॉक्टर कार्दोसो ने भी गर्भपात करवाए हैं. और उन्होंने मरीजों की आय के हिसाब से उनसे फीस ली.
तस्वीर: Lisa Franz, Guadalupe Gómez Verdi, Léa Meuriceअर्जेंटीना का महिला संघ ला रेवुएल्टा मांग करता है, "टेक योर रोजरीस आउट ऑफ आर ओवरीज". कैथोलिक देश में यह एनजीओ गर्भपात को वैध करने की मांग कर रहा है. यह संघ महिलाओं को दवाओं का इस्तेमाल कर गर्भपात की सलाह देता है.
तस्वीर: Lisa Franz, Guadalupe Gómez Verdi, Léa Meurice
महिला को गर्भधारणकाल पूरा करना पड़ा. 30 जून को बच्चे का जन्म हुआ, लेकिन नौ दिन बाद ही बच्चे की मृत्यु हो गई. पोलैंड में बलात्कार या इंसेस्ट यानि पिता, पुत्र या भाई के साथ संबंध से गर्भधारण करने की स्थिति में 12 हफ्तों में गर्भपात कराने की इजाजत है. मां के जीवन को खतरे या फिर बच्चे में किसी तरह की विकृति होने की स्थिति में 24 हफ्ते तक गर्भपात कराया जा सकता है. इसके बाद किसी भी स्थिति में गर्भपात तभी कानूनी माना जाता है जब मां की जान दांव पर लगी हो.
वॉरसॉ में सरकारी वकील मामले की छानबीन कर रहे हैं और महिला के वकील ने अस्पताल से हर्जाने की मांग की है. डॉक्टर के नौकरी से निकाले जाने से गर्भपात का समर्थन और विरोध करने वाले समूहों के बीच विवाद छिड़ गया है. पोलैंड में गर्भपात संबंधी कानून यूरोप में सबसे सख्त माने जाते हैं. यहां कैथोलिक मान्यताओं का भारी प्रभाव देखा जाता है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पोलैंड में हर साल 600 से 700 गर्भपात कानूनी तौर पर कराए जाते हैं. 3.8 करोड़ की आबादी वाले देश में एक करोड़ महिलाएं गर्भधारण करने की उम्र में हैं. पोलैंड के महिला एवं परिवार नियोजन विभाग की प्रमुख क्रिस्टीना कात्सपुरा के अनुसार देश में हर साल करीब डेढ़ लाख गर्भपात गैर कानूनी होते हैं. वह कहती हैं कि यह एक धर्मनिर्पेक्ष राष्ट्र है जहां सरकारी कानून चलता है. दोनों पक्षों को इसका पालन करना चाहिए.
एसएफ/एमजी (एएफपी)