1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

गर्भवती महिलाओं की परेशानियां बढ़ा रहा है कोरोना

अपूर्वा अग्रवाल
३० अप्रैल २०२०

31 साल की लक्ष्मी इन दिनों बेसब्री से अपने होने वाले बच्चे का इंतजार कर रही हैं. डॉक्टर ने डिलिवरी के लिए 20 मई की तारीख दी है. बेचैनी की वजह सिर्फ आने वाला बच्चा ही नहीं, पुणे में हर दिन कोरोना के बढ़ते मामले भी हैं.

Symbolbild | Coronavirus & Schwangerschaft | Mundschutz
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Pixsell/D. Stanin

पेशे से आईटी इंजीनियर लक्ष्मी और उनके पति देहरादून से हैं और तकरीबन तीन साल से पुणे के पिम्पले सौदागर इलाके में रह रहे हैं. प्रेगनेंसी के दौरान कराया जाने वाला रुटीन चेकअप लक्ष्मी पुणे के एक क्लीनिक में कराती रहीं. उनकी योजना थी कि दोनों तीन अप्रैल को देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे. देहरादून में लक्ष्मी के परिवार ने अस्पताल में डिलिवरी से लेकर बच्चे के कपड़े तक की हर छोटी-बड़ी तैयारी कर रखी थी. लेकिन 25 मार्च को हुए लॉकडाउन के बाद दोनों पति-पत्नी पुणे में ही रह गए.

लक्ष्मी ने बताया, "जिस डॉक्टर से मैं रुटीन चेकअप कराती थी, उससे फिट टू फ्लाई सर्टिफिकेट मिलने के बाद हमने फ्लाइट का टिकट कराया. परिवार वाले वहां इंतजार कर रहे थे. लेकिन सब अचानक बंद हो गया.” जब लॉकडाउन हुआ तो दोनों के सामने सबसे बड़ी समस्या थी किसी अच्छे अस्पताल और डॉक्टर को ढूंढना. लक्ष्मी बताती हैं, "लॉकडाउन के बाद सबसे ज्यादा मुश्किलें सोनोग्राफी में आईं. कहीं सोनोग्राफी ही नहीं हो पा रही थी."

लक्ष्मी जिस क्लीनिक में अपना चेकअप करा रही थीं, वहां की डॉक्टर उनकी डिलिवरी करने के लिए तैयार थी लेकिन वह किसी अनुभवी डाक्टर के पास जाना चाहती थीं. काफी मेहनत मशक्कत के बाद उन्हें डॉक्टर तो मिल गई लेकिन यह शिकायत है कि अब डॉक्टर ज्यादा समय नहीं देते. अधिकतर काम नर्सों पर रहता है. अस्पताल जाने के अपने अनुभव पर लक्ष्मी कहती हैं, "अस्पताल के अंदर जाकर डर लगता है. डॉक्टर कम समय देते हैं. डॉक्टर तो मास्क में दिखते हैं लेकिन कई बार नर्स बिना मास्क के दिखती हैं. हर तरह के मरीज नजर आते हैं तो घबराहट होने लगती है. लेकिन अब और कोई विकल्प ही नहीं है. हम हर तरह से पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहे हैं.”

इन सब के अलावा लक्ष्मी के सामने खुद को फिट रखना भी एक बड़ी चुनौती बन गया है. वह सैर करने के लिए अपने फ्लैट से बाहर नहीं जा पा रही हैं. साथ ही सब्जियां, फल भी अब आसानी से नहीं मिल रहे हैं. घर में साफ सफाई में मदद करने के लिए भी कोई नहीं है जिसके चलते घर का काम काफी बढ़ गया है. लक्ष्मी कहती हैं, "अभी तो हम जैसे-तैसे मैनेज कर रहे हैं लेकिन बच्चा आने के बाद हमारा काम और बढ़ेगा. बच्चे के कपड़े तक नहीं हैं. अगर लॉकडाउन बढ़ा तो पता नहीं हम क्या करेंगे. अभी कोई हमारी मदद के लिए भी नहीं आ सकता."

कुछ ऐसा ही हाल मुंबई के ठाणे इलाके में रहने वाली सरिता का भी है. डॉक्टर ने उन्हें डिलिवरी के लिए 10 मई की तारीख दी. सरिता डिलिवरी के लिए अपनी मां के पास सागर जाने वाली थीं. ट्रेन के टिकट थे लेकिन लॉकडाउन के चलते पति-पत्नी सागर नहीं जा पाए. सरिता बताती है, "मार्केट बंद हैं, तो कुछ सामान नहीं ले पाए. वीडियो कॉल में अपनी मां से पूछकर तो कभी यूट्यूब पर देखकर अपने पुराने कुर्तों और साड़ियों से फीडिंग गाउन और बच्चे के कपड़े बनाए."

हालांकि सरिता को डॉक्टर की तो ज्यादा समस्या नहीं हुई लेकिन सोनोग्राफी में इन्हें भी परेशानी आई. सरिता ने बताया, "अकेले सब मैनेज करना मुश्किल था. कोरोना के बढ़ते मामले हर दिन घबराहट बढ़ा रहे थे." इसलिए उनके पति ने काफी प्रयास किए और परमिशन लेकर सात घंटे कार में सफर कर 26 अप्रैल को दोनों अपने रिश्तेदारों के पास कोल्हापुर पहुंच गए. 

फिलहाल सरिता कोल्हापुर में अस्पताल तलाश रही हैं और लक्ष्मी की तरह खुद को पॉजिटिव रखने की हर संभव कोशिश कर रही हैं. वहीं मीलो दूर बैठे लक्ष्मी और सरिता के परिवार चिंता के साथ-साथ हर पल सब कुछ अच्छा होने की दुआ कर रहे हैं. 

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें