1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गर्भवती महिलाओं को खास पार्किंग परमिट

२ फ़रवरी २०११

अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में गर्भवती महिलाओं को खास पार्किंग अधिकार दिए जाने की बात चल रही है. प्रस्ताव के मुताबिक यह महिलाएं नो पार्किंग और नो स्टैंडिंग इलाकों में भी अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकेंगी.

तस्वीर: picture-alliance/chromorange

नगर परिषद के सदस्य डेविड ग्रीनफील्ड इस सिलसिले में विधेयक लाने की तैयारी कर रहे हैं. उनका कहना है, "मुझे लगता है कि गर्भावस्था में मुश्किलों का सामना कर रही महिलाओं को फायदा होगा, अगर हम उन्हें एक सीमित पार्किंग परमिट दें." प्रस्ताव के मुताबिक डॉक्टर से पर्चा मिलते ही गर्भवती महिलाएं इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगी. बच्चा पैदा होने के 30 दिन बाद यह परमिट रद्द हो जाएगा. ग्रीनफील्ड ने कहा कि अमेरिका के जॉर्जिया और ओक्लाहोमा राज्यों में ऐसे परमिट दिए जाते हैं.

अमेरिका के राष्ट्रीय महिला संगठन (एनओडब्ल्यू) की न्यूयॉर्क शाखा का कहना है कि उन्हें यह प्रस्ताव तो पसंद है लेकिन उनको डर है कि जिन लोगों को यह सुविधाएं नहीं मिलेंगी, उन्हें इस सेवा से आपत्ति होगी. एनओडब्ल्यू की न्यू यॉर्क शाखा में कार्यवाही निदेशक सोनिया ओसोरियो मानती हैं कि न्यूयॉर्क में इस तरह की सेवा शुरू करना वाजिब कदम है, "लेकिन गर्भावस्था में भेदभाव तो आम बात है और हमें ध्यान देना होगा कि ऐसी कोई धारणा लोगों में पैदा न हो और वे सोचें कि गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चों की माएं इस हालत में औरों से कमजोर हैं."

हालांकि ग्रीनफील्ड का कहना है कि इससे कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि डॉक्टरों और पादरियों को यह सुविधा दी गई है. उनके मुताबिक, "मुझे पूरा यकीन है कि गर्भवती महिलाओं के खिलाफ भेदभाव होता है लेकिन मैं उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा हूं."

रिपोर्टः रॉयटर्स/एमजी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें