1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गर्भावस्था के अंत तक काम करेंगी काजोल

२४ अगस्त २०१०

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है जैसी हिट फिल्में देने वाली काजोल दूसरी बार मां बनने वाली हैं और उनकी फिल्म भी रिलीज होने वाली हैं. लेकिन वह तनाव से मुक्त हैं और गर्भावस्था के अंत तक काम करना चाहती हैं.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

काजोल अक्तूबर में फिर से मां बनने का इंतजार कर रही हैं. उससे ठीक पहले सितम्बर महीने में काजोल की नई फिल्म वी आर फैमिली रिलीज होने वाली हैं. लेकिन काजोल के मुताबिक वह बिलकुल भी नर्वस नहीं हैं. काजोल ने कहा, "न तो मैं फिल्म के लिए चिंतित हूं और न ही अपने बच्चे के लिए. मैं उन बातों के बारे में चिंता करने में विश्वास नहीं रखती जिन्हें मैं नहीं बदल सकती."

तस्वीर: DW

फिलहाल काजोल अपनी नई फिल्म वी आर फैमिली के प्रचार में व्यस्त हैं जो सितम्बर के पहले हफ्ते में रिलीज होगी. 35 वर्षीय काजोल का कहना है कि वह अपनी गर्भावस्था के अंत तक काम करना चाहती हैं. "मैं काम कर सकती हूं और यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है. पहली बार मां बनते समय मैं नर्वस थीं लेकिन दूसरी बार नहीं. इस बार मैं जानती हूं कि चीजें कैसे बदलती हैं."

वी आर फैमिली हॉलीवुड फिल्म स्टेपमॉम पर आधारित है. हालांकि काजोल मानती हैं कि कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनका रीमेक नहीं बनाया जाना चाहिए. "बहुत सी फिल्मों को दोबारा नहीं बनाया जाना चाहिए. जादू बार बार नहीं दोहराया जा सकता. अगर स्टेपमॉम को अंग्रेजी में ही दोबारा बनाया जाए तो वह फिल्म फ्लॉप हो जाएगी. हम इसे दूसरी भाषा में बना रहे हैं इसलिए स्क्रिप्ट में बदलाव करने और उसे भारतीय परिवेश में ढालने की जरूरत थी. लेकिन फिल्म की आत्मा वही है."

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें