1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गर्भ धारण करने के लिए दांत साफ करना जरूरी

७ जुलाई २०११

नए शोध में सामने आया है कि गर्भ धारण कर सकने के लिए बहुत जरूरी है कि दांत साफ हों और मसूढ़े की कोई बीमारी नहीं हो. स्टॉकहोम में एक कॉन्फरेंस के दौरान यह बात बताई गई.

Alter; Apfel; Bio; Bio-Apfel; Bio-Obst; Bioapfel; Bioglogisch; Bioobst; Diät; Emotion; Emotionen; Ernährung; Essen; Frau; Frauen; Freundlich; Gefühl; Gefühle; Gesundheit; Gesundheitssystem; Gesundheitswesen; Lebensmittel; Leute; Lächeln; Mensch; Menschen; Nahrung; Nahrungsmittel; Obst; Personen; Vegetarier; Zufriedenheit; biologisch; biologisches; gesund; gesunde; gesundes; lächelt; vegetarische; zufrieden; Äpfel
तस्वीर: Bilderbox

मसूढ़े की बीमारियों के कारण गर्भधारण में करीब दो महीने की देरी हो सकती है, ठीक मोटापे के प्रभाव की तरह से. मानव प्रजनन और एम्ब्रियोलॉजी ईएसएचआरई के लिए यूरोपीय सोसाइटी की सालाना बैठक में यह जानकारी दी गई.

यह तथ्य उस समय सामने आया जब एक स्टडी के दौरान पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में 3,416 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिनमें से अधिकतर एशियाई मूल की थी. जिन महिलाओं को मसूढ़े की बीमारी थी उन्हें गर्भधारण करने में 7 महीने लग गए और जो महिलाएं कॉकेशियाई इलाके से नहीं थी, उनमें गर्भधारण का समय एक साल बढ़ गया.

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

पर्थ में रिप्रोडक्टिव मेडिसिन के विशेषज्ञ रोजर हार्ट ने बताया कि यह पहली बार पता चला है कि मसूढ़े की बीमारी के कारण प्रेगनेंसी में देर हो सकती है. "आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका वजन ठीक है, या कई महिलाओं को वजन घटाने की जरूरत होती है, स्मोकिंग कम करने की जरूरत है. या उन्हें फोलिक एसिड की ज्यादा जरूरत है. साथ ही यह भी जरूरी है कि उन्हें रुबेला यानी जर्मन खसरे का टीका लगा हुआ हो. और अगर उन्हें मसूढ़े की बीमारी है तो बहुत जरूरी है कि उसका इलाज हो." इससे पहले जानकारी थी कि मसूढ़े की बीमारी के कारण गर्भपात या समय से पहले प्रसव हो सकता था या फिर दिल की बीमारी, टाइप टू डायबिटीज, सांस की बीमारी या किडनी की बीमारी हो सकती है.

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें