1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गलत बयान देने के दोषी पाए गए गवर्नर

१८ अगस्त २०१०

राष्ट्रपति बराक ओबामा की खाली की हुई सीनेट की सीट को बेचने का आरोप झेल रहे इलिनोएस के पूर्व गवर्नर रॉड ब्लागोयेविच संघीय अधिकारियों को गलत बयान देने के दोषी पाए गए हैं. हालांकि उनपर लगे 23 दूसरे आरोपों का फैसला नहीं हुआ.

तस्वीर: AP

ब्लागोयेविच भ्रष्टाचार के 24 मामलों के आरोपी हैं, जिनमें रैकेटिंग करने, साजिश रचने, पत्राचार के साथ छेड़खानी करने और उगाही की कोशिश के आरोप शामिल हैं. अमेरिकी जिला जज जेम्स जागेल ने कहा कि जिन मामलों में फैसला नहीं हुआ, उसकी दोबारा सुनवाई हो सकती है. अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैट्रिक फिट्जगेराल्ड का कहना है कि वे चाहेंगे कि मामले की दोबारा सुनवाई हो.

ब्लागोयेविच पर जो आरोप हैं, उनमें बेहद संगीन यह भी है कि उन्होंने बराक ओबामा की खाली की गई सीनेट की सीट को बेचने या समझौते के आधार पर किसी को देने की कोशिश की. जिस वक्त उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा था, वह शांत चित्त से कुर्सी पर बैठे थे. उन्होंने बाद में कहा कि वह इसके खिलाफ अपील करना चाहते हैं.

इलिनोएस के पूर्व गवर्नर का कहना है, "मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा है. मुझ पर इतने सारे आरोप लगा दिए गए हैं. लेकिन सच तो यह है कि एक को छोड़ कर कोई आरोप साबित नहीं किया जा सका है."

ओबामी की खाली सीट बेचने का आरोपतस्वीर: AP

डेमोक्रैट पार्टी से ताल्लुक रखने वाले ब्लागोयेविच अगर दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें पांच साल जेल की कैद और ढाई लाख डॉलर तक जुर्माने की सजा हो सकती है. उन्हें पिछले साल जनवरी में पद से हटा दिया गया था.

सरकारी वकीलों का कहना है कि पूर्व गवर्नर ने सरकारी पद का दुरुपयोग करते हुए पैसों का गलत इस्तेमाल किया. हालांकि उनके वकील का कहना है कि ब्लागोयेविच ज्यादा बोलने वाले शख्स हैं. उन्होंने कुछ खराब सलाह दिए होंगे लेकिन गैरकानूनी ढंग से कभी पैसे नहीं लिए. उन पर एफबीआई वायरटेप के आधार पर केस किया गया है.

जूरी ने एक टेप सुना, जिसमें नाराज ब्लागोयेविच राष्ट्रपति ओबामा को कोस रहे हैं कि उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में जगह नहीं दी गई, जबकि उनकी खाली की गई सीनेट की सीट पर उन्होंने अच्छा उम्मीदवार बैठाया. बब्लागोयेविच ने सीनेट सीट पर डेमोक्रैट रोनाल्ड बुरिस को नियुक्त किया, जिन्होंने 2008 में राष्ट्रपति चुनाव न लड़ने का फैसला किया था.

ब्लागोयेविच के टेप सामने आने के बाद वे और उनका परिवार बेहद चर्चा में आ गए और कई टीवी शो में भी उनका जिक्र हुआ.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें