1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गांगुली और लक्ष्मण ने भाव बढ़ाए

३१ दिसम्बर २०१०

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और जबरदस्त फॉर्म में चल रहे वरिष्ठ बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने इस बार की आईपीएल बोली में अपनी कीमत बढ़ाने का फैसला किया है. अब वे लारा, कुंबले और गिलक्रिस्ट के वर्ग में हैं.

टॉप ब्रैकेट में गांगुलीतस्वीर: AP

गांगुली और लक्ष्मण को दो लाख डॉलर वाले तीसरे वर्ग में रखा गया था लेकिन उन्होंने अपना भाव बढ़ाते हुए खुद को चार लाख डॉलर (करीब 1.84 करोड़) वाले पहले वर्ग में डलवा लिया है. आईपीएल के नियमों के तहत कोई भी खिलाड़ी अपना ब्रैकेट घटाने बढ़ाने का फैसला कर सकता है.

सौरव गांगुली पहले कोलकाता टीम के कप्तान हुआ करते थे लेकिन इस बार शाहरुख खान की टीम ने उन्हें बाजार के लिए छोड़ दिया है. इसी तरह लक्ष्मण हैदराबाद की टीम में रहे, जिसने आईपीएल 2 जीता लेकिन उन्हें भी टीम ने अपने साथ नहीं बनाए रखने का फैसला किया और उन्हें बोली लगने के लिए छोड़ दिया.

शानदार फॉर्म में लक्ष्मणतस्वीर: UNI

आईपीएल की एक टीम के सदस्य ने बताया कि हालांकि ट्वेन्टी 20 दूसरे तरह का खेल है लेकिन लक्ष्मण और गांगुली के स्तर के खिलाड़ी इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे कि उन्हें तीसरे वर्ग में रखा जाए. एक अधिकारी ने कहा, "चूंकि नियम उन्हें अपना वर्ग बढ़ाने की इजाजत देते हैं तो क्यों नहीं. लेकिन अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या कोई टीम उन्हें इस दाम पर खरीदने के लिए तैयार होगी."

गांगुली को भारत का सफलतम कप्तान समझा जाता है और उन्होंने अपने बल्ले से आईपीएल में भी धमाल किया है. जबकि लक्ष्मण ने हाल ही में डरबन टेस्ट अपने दम पर जिता कर अपनी पहचान मजबूत की है.

गांगुली और लक्ष्मण से पहले पूर्व भारतीय कप्तानों राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले ने भी अपने ब्रैकेट बढ़ा कर खुद को सबसे ऊंचे वर्ग में डलवा लिया है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें