1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गांगुली के बिना होगा आईपीएल

१० जनवरी २०११

इस सत्र से आईपीएल में भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली बल्लेबाजी करते या कठिन परिस्थितियों में नाखून चबाकर कप्तानी करते हुए नहीं दिखाई पड़ेगें. रविवार को नीलामी के आखिरी दिन गांगुली का जिक्र तक नहीं हुआ.

तस्वीर: AP

नीलामी के दूसरे और आखिरी दिन कई छोटे और अनजाने खिलाड़ी खरीदे गए लेकिन बड़े सितारों का डिब्बा गुल रहा. सौरव गांगुली, ब्रायन लारा, सनथ जयसूर्या और क्रिस गेल जैसे बल्लेबाजों को किसी ने नहीं खरीदे. मौजूदा दौर के सबसे प्रतिभाशाली स्पिनर कहे जाने वाले इंग्लैंड के ग्रेम स्वान को भी उद्योगपतियों ने आईपीएल के लायक नहीं समझा.

कोलकाता में नाइट राइडर्स के इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन होते रहे लेकिन बैंगलोर में चल रही नीलामी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. नीलामी के दौरान 38 साल के गांगुली का किसी ने नाम तक नहीं लिया. इसके बाद साफ हो गया कि दादा के लिए अब आईपीएल के दरवाजे भी बंद हो चुके हैं. नीलामी के दौरान टीम के मालिक शाहरुख खान भी मौजूद नहीं थे. वह टी-20 मैच देखने डरबन निकल लिए.

जयसूर्या भी नहीं बिकेतस्वीर: AP

जाहिर है अब गांगुली, लारा और जयसूर्या के लिए कोई विकल्प नहीं बचा है. उन्हें या तो दर्शकदीर्घा में बैठना पड़ेगा या कमेंट्री बॉक्स से मैच का विश्लेषण करना होगा. किसी ने इन तीनों को टीम प्रबंधन में शामिल करने की दिलचस्पी भी नहीं दिखाई है.

आखिरी दिन की नीलामी में टीमों ने खुद खिलाड़ियों के नामों का जिक्र किया और उनकी कीमत लगाई गई. इस तरह न्यूजीलैंड के जेसी टेलर और स्पिनर मुरली कार्तिक पुणे की झोली में गए. मोहम्मद कैफ को आखिरी पलों में बैंगलोर ने 1,30,000 डॉलर में खरीद लिया. मुनाफ पटेल को मुंबई ले गई. विनय कुमार कोच्चि और उमेश यादव, अशोक डिंडा और अजीत अगरकर को दिल्ली ने खरीदा. इस तरह 353 खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया में 241 खिलाड़ियों को मायूस होना पड़ा.

हैरानी डेक्कन चाजर्स के फैसले पर हुई. टीम ने ऑस्ट्रेलिया के अनजाने खिलाड़ी डेनियल क्रिस्टियान को सवा चार करोड़ रुपये में खरीदा. न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेलने वाले 27 साल के क्रिस्टियान तेज गेंदबाज हैं. कहा जा रहा है कि बल्लेबाजी में उनके हाथ अच्छे चलते हैं. इस सौदे पर डेक्कन चाजर्स की मालकिन गायत्री रेड्डी ने कहा, ''हमें लगता हैं कि क्रिस्टियान को खरीदना एक अच्छा फैसला रहा. वह एक बढ़िया तेज गेंदबाज और शानदार बल्लेबाज हैं. उनकी फील्डिंग भी कमाल की है.''

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें