1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गांजे का साथ स्कूल पहुंचा चार साल का बच्चा

२९ जनवरी २०१२

अमेरिका में चार साल का एक बच्चा गांजे के नौ पैकेट के साथ स्कूल पहुंचा. पुलिस के मुताबिक बेकसूर मासूम को गांजा क्या होता है यह पता भी नहीं है. बच्चे के मां बाप से पूछताछ शुरू.

तस्वीर: Jonah Engle

दोपहर में खाने की छुट्टी के दौरान चार साल के मासूम ने अपने कोट से गांजे के पैकेट निकाले. बच्चे को लगा कि यह खाने वाली चीज है. गांजे के पैकेट देख टीचर सकपका गए. फौरन पुलिस को फोन किया गया.

पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी कि पैकेटों में गांजा भरा हुआ है. अब इस बात की जांच की जा रही है कि गांजा आया कहां से. बच्चे के माता-पिता से पूछताछ हो रही है. साथ ही बच्चे को प्यार दुलार देते और इंतजार करते हुए अधिकारी सवाल पूछ रहे हैं.

स्कूल के सुप्रीटेंडेंट मार्क डी बेनिगिनी ने कहा, "हमारी चिंता चार साल के बच्चे को लेकर है. उसे कुछ भी नहीं पता कि वह स्कूल में क्या लेकर आया. बच्चा सुरक्षित है और हम पढ़ने लिखने का माहौल सुरक्षित बनाए रखेंगे."

स्कूल प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि इस मामले में बच्चे की कोई गलती नहीं है. गलती बड़ों की है, जो बच्चे के जरिए सामने आई है.

रिपोर्टः एपी/ओ सिंह

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें