1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गांधीजी की जन्मभूमि पर अमिताभ

२० अगस्त २०१०

अमिताभ बच्चन गुरुवार को बापू की जन्मभूमि पोरबंदर के कीर्ती मंदिर पहुंचे. वह इन दिनों गुजरात के पर्यटन का प्रचार करने के लिए राज्य में अलग अलग जगहों पर शूटिंग कर रहे हैं. इससे पहले अमिताभ ने साबरमती में चरखा भी चलाया.

गुजरात में बिग बीतस्वीर: AP

कीर्ती मंदिर में फूल चढ़ाने के लिए अमिताभ बच्चन बुधवार की शाम ही पोरबंदर पहुंच गए. बिग बी के फूल चढ़ाने की शूटिंग हुई और फिर वो शूटिंग के अगले स्पॉट के लिए आगे निकल गए. बिग बी ने इसके बाद पोरबंदर के अश्मावती घाट और चौपाटी पर भी शूटिंग की. अमिताभ खुशबू गुजरात की नाम की विज्ञापन फिल्म की शूटिंग में इन दिनों व्यस्त हैं. ये फिल्म गुजरात के पर्यटन का प्रचार करने के लिए बनाई जा रही है.

अमिताभ ने इन ऐतिहासिक जगहों पर हो रही शूटिंग के अनुभव को अद्भुत कहा. उन्होंने कहा कि इतिहास, संस्कृति और राजनीति के लिहाज से इन अमूल्य जगहों पर जाकर उन्हें शानदार अनुभव हुआ है. अमिताभ ने ये भी माना कि इससे उन्हें देश के कुछ महान लोगों की जन्मभूमि और उनकी ज़िंदगी से जुड़ने का भी मौका मिला है.

तस्वीर: EROS Verleih

पिछले तीन दिन से अमिताभ गुजरात के अलग अलग हिस्सों में एड फिल्म की शूटिंग का काम पूरा कर रहे हैं. जैसे ही अमिताभ के आने की खबर फैलती है मेगास्टार को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. अमिताभ ने साबरमती आश्रम में भी शूटिंग की. ये वही प्रचार अभियान है जिसके लिए हां कहने पर देश के कुछ राजनीतिक दलों ने अमिताभ की कड़ी आलोचना की थी.हालांकि इन आलोचनाओं के बावजूद अमिताभ ने साफ कर दिया कि वो अपना फैसला नहीं बदलेंगे. गुजरात के पर्यटन विभाग ने अमिताभ को अपना ब्रैंड एम्बेस्डर बनाया है.

दिन भर पोरबंदर में शूटिंग करने के बाद बिग बी शाम को द्वारका के लिए रवाना हो गए. अमिताभ यहां के कुछ धार्मिक महत्व की जगहों पर भी फिल्म की शूटिंग करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें