1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गांधीजी के साथ डिनर की तमन्ना

१० सितम्बर २००९

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बहुत इच्छा थी कि वे महात्मा गांधी के साथ डिनर कर पाते. वे गांधी जी के बड़े प्रशंसक हैं. महात्मा गांधी ऐसे व्यकि थे जिन्होंने सारी दुनिया में कई पीढ़ी के लोगों को प्रेरणा दी.

महात्मा गांधी के साथ डिनर की इच्छातस्वीर: AP

अमेरिकी स्कूलों के खुलने पर वर्जीनिया के वेकफील्ड स्कूल के छात्रों से बात-चीत के दौ़रान लिली नाम की एक छात्रा ने जब उनसे पूछा कि "यदि आपको मौका मिले आप अपने किसी पसंदीदा व्यक्ति जीवित या मृत के साथ डिनर कर सकते हैं तो आप किसे चुनेंगे". इस सवाल का जवाब देते हुए पहले तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि "जिनके साथ मैं डिनर करना चाहूंगा ऐसे जीवित या मृत लोगों की सूची तो बहुत लंबी हो जाएगी."

दूसरे ही पल ओबामा ने गंभीर होते हए कहा कि "मुझे लगता है कि मैं महात्मा गांधी के साथ डिनर करना चाहूंगा. वो मेरे सच्चे हीरो हैं. लेकिन शायद यह डिनर बहुत छोटा होता क्योंकि वे ज्यादा खाते नहीं थे".

गांधीजी के बड़े प्रशंसकतस्वीर: AP

किंग लूथर और गांधी जी प्रेरणा

जब ओबामा अमेरिकी कांग्रेस में सेनटेर थे तब उनके ऑफिस में महात्मा गांधी की तस्वीर रहती थी. ओबामा की नज़र में महात्मा से उन्हें यह प्रेरणा मिली थी कि देश में असल बदलाव सरकार नहीं बल्कि लोगों की ओर से होगा.

महात्मा गांधी के प्रशंसक ओबामा ने बताया कि "उन्होंने मुझे बहुत प्रेरित किया है." ओबामा कहते हैं कि "मुझे लगता है कि यदि भारत में अहिंसा आंदोलन नहीं होता तो शायद आप यहां अमेरिका के नागरिक अधिकारों के आंदोलन में अहिंसा का प्रभाव नही देख पाते".

महात्मा गांधी के मूल्यों पर अपना भरोसा जताते हुए ओबामा ने कहा कि मुझे ऐसे लोग आकर्षित करते हैं जिन्होंने दुनिया में पैसे और हिंसा के बल पर नहीं बल्कि अपने वयक्तित्व और सिद्धांतो बल पर बदलाव किए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ सरिता झा

संपादन: आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें