1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गांधी वाले मोब्लां पेन पर रोक

२५ फ़रवरी २०१०

भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर वाला पेन बनाने के कारण जर्मन पेन निर्माता मोब्लां विवादों में है. दक्षिण भारत के एक कोर्ट ने इस पेन के निर्माण पर रोक लगा दी है. मोब्लां ने इसपर माफ़ी मांगी है.

मोब्लां पर गांधी की छवि का विरोधतस्वीर: dpa - Report

लग्ज़री पेन बनाने वाली जर्मन कंपनी मोब्लां ने हाल ही में भारत में कुछ समय के लिए एक ख़ास लिमिटेड एडीशन पेन निकाला था जिसपर भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर थी.

विलक्षणता का प्रतीकतस्वीर: Montblanc

14 लाख रुपए के इस पेन पर छपी महात्मा गांधी की तस्वीर का भारत के दक्षिणी राज्य केरल में कड़ा विरोध किया गया. उपभोक्ता शिक्षा केंद्र के सदस्यों का कहना था कि एक तपस्वी जैसा सरल जीवन जीने वाले महात्मा गांधी की तस्वीर इतने महंगे पेन पर लगाना पूरे देश का मज़ाक बनाने जैसा है.

साथ ही संस्था के सदस्यों का ये भी कहना था कि इस पेन का निर्माण भारत के उस क़ानून के भी ख़िलाफ़ है जिसके अंतर्गत भारतीय प्रतीकों के अनुचित प्रयोग पर रोक है. केरल के उच्च न्यायालय ने इस संस्था के आरोपों को सही करार देते हुए मोब्लां को इन पेनों के उत्पादन को बंद करने का आदेश सुनाया है.

इससे पहले भी देश के कई हिस्सों में इस पेन पर विवाद गर्माया था. मोब्लां ने सितंबर 2009 से इस पेन का निर्माण शुरू किया था. मोब्लां और भारत में इसके वितरक ने देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने पर माफ़ी मांगी है. लिमिटेड एडिशन-241 नाम का ये पेन 2009 में महात्मा गांधी की 241 मील लंबी डांडी मार्च के सम्मान में लॉन्च किया गया था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/तनुश्री सचदेव

संपादन: महेश झा

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें