गाड़ी लेकर निकले बच्चों ने 1,000 किलोमीटर तक चलाई एसयूवी
१५ जुलाई २०१९
ऑस्ट्रेलिया में 10 से 14 साल की उम्र के चार बच्चे घर से एसयूवी लेकर निकल गए. जब तक पुलिस उन्हें पकड़ पाई बच्चों ने करीब 1 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर ली थी.
विज्ञापन
ऑस्ट्रेलिया में 10 से 14 साल के 4 बच्चों ने अपने माता-पिता की एसयूवी में मछली मारने वाली छड़ी रखी और ऑस्ट्रेलियाई पूर्वी तट 1,000 किलोमीटर दूर चले गए. घर से निकलने से पहले उन्होंने अभिभावकों के लिए एक चिट्ठी लिख छोड़ी थी. अगले दिन पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान उन्हें रोका. पुलिस ऑफिसर डैरेन विलियम्स ने बताया कि जब बच्चों को न्यू साउथ वेल्स स्टेट में ग्राफ्टन के समीप रोका गया तो उन्होंने दरवाजे अंदर से बंद कर लिए और बाहर निकलने से इंकार कर दिया. तब एक पुलिस अधिकारी ने एसयूवी की खिड़की को तोड़ने के लिए एक डंडे का उपयोग किया.
बच्चे जब घर से गाड़ी लेकर निकले थे तब पुलिस में इसकी चोरी की सूचना दी गई थी. पुलिस यह सुनिश्चित नहीं कर पाई कि कौन बच्चा गाड़ी चला रहा था और उन सब ने क्वींसलैंड स्थित रॉकहैम्प्टन क्यों छोड़ा. पड़ताल के बाद यह बात सामने आई कि एक लड़के की उम्र 14 साल, 2 लड़कों की करीब 13 साल और एक 10 साल की लड़की है. पुलिस ऑफिसर ने बताया कि संभवत: सभी ने गाड़ी चलाई.
विलियम्स ने बताया, "रॉकहैम्प्टन डाउन से ग्राफ्टन के बीच 1,000 किलोमीटर की दूरी है. मैं यह सोच भी नहीं सकता कि एक व्यक्ति 2 दिनों तक अकेले इतने लंबे सफर में गाड़ी चला सकता है. ऐसा लगता है कि बच्चों ने दो शहरों में गैस स्टेशनों पर गैसोलीन के लिए पैसे भी नहीं दिए. ग्लेन इन के न्यू साउथ वेल्स शहर में पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया, जहां उन्हें संदेह हुआ कि कोई 13 वर्षीय ड्राइविंग कर रहा था. हालांकि कुछ देर पीछा करने के बाद हाईवे पेट्रोलिंग अधिकारी और सामान्य ड्यूटी पर तैनात अधिकारी वापस हो गए."
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 14 वर्षीय बच्चा ग्राफ्टन में रहता था. उनका मानना है कि सभी बच्चे यहीं जा रहने वाले हो सकते हैं. पुलिस द्वारा बच्चों की पूछताछ होनी बाकी है क्योंकि बिना अभिभावक की मौजूदगी में ऐसा नहीं किया जा सकता है. विलियम्स ने कहा कि उनसे शुल्क लिया जाएगा, लेकिन उनके अपराधों को अभी सूचीबद्ध नहीं किया है. अभी इस बात का पता भी नहीं चल पाया है कि बच्चे एक-दूसरे को कैसे जानते थे. बच्चों ने रॉकहैम्प्टन में छोड़े नोट में क्या लिखा था, इसका पता लगाना भी बाकी है.
अर्धवार्षिक अवकाश के लिए न्यू साउथ वेल्स में स्कूल बंद हैं, जबकि क्वींसलैंड में स्कूल की छुट्टी सोमवार को समाप्त हो गई. क्वींसलैंड में ड्राईविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए.
जर्मनी में किस उम्र में मिलते हैं बच्चों को अधिकार
जर्मनी में 18 साल की उम्र तक बच्चों के अधिकार सीमित होते हैं. रेस्तरां हो या सिनेमा, हर जगह के लिए कुछ कानून हैं, जिनके उल्लंघन पर माता पिता को सजा और 50,000 यूरो तक का जुर्माना हो सकता है.
तस्वीर: Colourbox
सिनेमा
3 साल तक की उम्र के बच्चों को माता पिता अपने साथ सिनेमा नहीं ले जा सकते. इसके बाद भी वही फिल्में दिखाई जा सकती हैं, जो बच्चों के लिए बनी हैं. फिल्मों को 6, 12, 16 और 18 साल के दर्शकों के हिसाब से सर्टिफिकेट मिलते हैं. 14 साल तक के बच्चे रात 8 बजे तक, 16 साल तक के रात 10 बजे तक और 18 साल तक के रात 12 बजे तक सिनेमा में रह सकते हैं.
तस्वीर: Fotolia/Deklofenak
डिस्को
14 साल तक की उम्र के बच्चों को डिस्को में जाने की अनुमति नहीं होती. 14 से 16 साल के बीच वे रात 10 बजे तक डिस्को में रह सकते हैं लेकिन किसी व्यस्क का साथ में होना जरूरी है. 16 से 18 साल के बीच वे अकेले भी जा सकते हैं लेकिन रात 12 बजे तक ही. 18 साल के बाद डिस्को जाने की पूरी छूट है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
रेस्तरां
16 साल तक के बच्चों को यूं तो किसी रेस्तरां या कैफेटेरिया में अकेले बैठ कर वक्त गुजारने की अनुमति नहीं है. लेकिन सुबह 5 से रात 11 बजे के बीच वे खाना खाने के लिए वहां जा सकते हैं. 16 की उम्र के बाद रात 12 बजे तक ऐसा कर सकते हैं. 17 से 18 के बीच वे जब चाहें रेस्तरां जा सकते हैं लेकिन किसी बड़े का साथ होना जरूरी है.
14 साल तक शराब पीने पर मनाही है. 14 से 16 साल के बीच माता पिता की मौजूदगी में बियर और वाइन पी सकते हैं. 16 साल के बाद बियर और वाइन पर कोई रोक नहीं है लेकिन अन्य किसी भी तरह की शराब 18 साल पूरा होने पर ही पी जा सकती है. एनर्जी ड्रिंक्स पर उम्र की पाबंदी नहीं है लेकिन इस पर विचार चल रहा है.
तस्वीर: Colourbox
सिगरेट
18 साल से कम उम्र में ना ही धूम्रपान करने की अनुमति है और ना ही दुकान से सिगरेट या निकोटीन वाले प्रोडक्ट खरीदने की. बिना निकोटीन वाली ई-सिगरेट और हुक्के पर भी रोक है. कानूनन इन्हें वेंडिंग मशीन से भी नहीं खरीदा जा सकता और ऑनलाइन भी ऑर्डर नहीं किया जा सकता.
तस्वीर: picture-alliance/Keystone/C. Beutler
टैटू
इस पर फिलहाल कोई कानून नहीं है लेकिन अधिकतर टैटू पार्लर 18 साल से कम उम्र में टैटू बनाने से कतराते हैं. 14 से कम उम्र में दुकानें टैटू बनाने से इनकार कर देती हैं. 14 से 16 के बीच माता पिता की उपस्थिति जरूरी है, 16 से 18 के बीच माता पिता के हस्ताक्षर के साथ एक पत्र भी काफी है.
तस्वीर: picture-alliance/beyond/Sonntag
कान में छेद
टैटू की तरह कान या नाक में छेद करने पर भी कोई साफ कानून नहीं है. यहां भी टैटू वाले ही नियम चलते हैं. डॉक्टर 18 से पहले बच्चों के कान में बालियां पहनाने की सलाह नहीं देते और कम ही जौहरी इसमें महारत रखते हैं. छेद करने से पहले एलर्जी और उससे होने वाले मुमकिन इंफेक्शन के बारे में जानकारी देना भी जरूरी है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
सेक्स
14 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ शारीरिक संबंध बनाना शोषण माना जाता है. 14 से 18 साल की उम्र के बच्चे शारीरिक संबंध बना सकते हैं लेकिन केवल 21 साल से कम उम्र के व्यक्ति के साथ. 18 की उम्र के बाद किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है. पोर्न वेबसाइट देखने के लिए भी कम से कम 18 साल का होना जरूरी है.
13 साल की उम्र के बाद जेब खर्च कमाने के लिए छोटे मोटे काम किए जा सकते हैं, जैसे अखबार बांटना या छोटे बच्चों का ध्यान रखना, लेकिन दिन में दो घंटे से ज्यादा नहीं. 15 साल की उम्र के बाद साल में दो महीने गर्मी की छुट्टियों के दौरान 'समर जॉब' की जा सकती है. स्कूल पूरा होने के बाद फुल टाइम नौकरी की अनुमति है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
ड्राइविंग लाइसेंस
15 साल की उम्र के बाद मोपेड चलाई जा सकती है. 16 के बाद 125 सीसी तक की मोटरबाइक का लाइसेंस लिया जा सकता है. 17 साल के बाद कार का लर्निंग लाइसेंस बनवाया जा सकता है. लेकिन गाड़ी चलाते समय किसी बड़े का साथ होना अनिवार्य है. 18 साल के बाद कार का लाइसेंस तो बन जाता है लेकिन भारी मोटरसाइकिल के लिए 20 साल का होना जरूरी है.