1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्री किक के लिए स्प्रे

१३ अगस्त २०१४

जर्मन फुटबॉल अधिकारियों ने तय किया है कि वह फ्री किक के लिए गायब हो जाने वाले उजले स्प्रे का ही इस्तेमाल करेंगे. 2014 के वर्ल्ड कप में इस स्प्रे का पहली बार इस्तेमाल हुआ था.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

इस स्प्रे का इस्तेमाल फ्री किक के दौरान खिलाड़ियों को तय जगहों से भटकने से रोकने के लिए किया जाएगा. सोमवार को जर्मन फुटबॉल लीग (डीएफएल) ने एक बैठक के बाद घोषणा की कि इस स्प्रे का बुंडेसलीगा के पहले और दूसरे दोनों डिवीजन में जल्द ही इस्तेमाल शुरू किया जाएगा.

ब्राजील में 2014 वर्ल्ड के दौरान इस्तेमाल हुए इस स्प्रे को सस्ता और प्रभावी तरीका पाया गया, जिससे फ्री किक लगाते समय डिफेंसिव खिलाड़ी बॉल के नौ मीटर के दायरे में नहीं आए. डीएफएल ने स्प्रे के इस्तेमाल का फैसला पूरे बहुमत से किया. स्प्रे करने के दो मिनट बाद यह गायब हो जाता है. डीएफएल ने कहा, "ब्राजील में हुए अनुभवों के बाद लीग के बोर्ड ने तय किया है कि गायब होने वाले इस स्प्रे को बुंडेसलीगा और इसके दूसरे डिवीजन में भी जल्द ही इस्तेमाल किया जाएगा."

तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मन फुटबॉल संघ (डीएफबी) के साथ सारी बातें तय होने के बाद स्प्रे को बुंडेसलीगा के आने वाले सीजन में 22 अगस्त से इस्तेमाल किया जा सकेगा. जर्मन लीग के दूसरे डिवीजन के मैच शुरू हो चुके हैं. लीग के मुताबिक, "डीएफबी लटके हुए मामलों पर फैसला लेकर इसके इस्तेमाल की तारीख तय करेगा.

इस स्प्रे को सबसे पहले साल 2000 में इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद इसे अब इंग्लिश, फ्रेंच और स्पेनी लीग में भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

एएम/एमजे (डीपीए, रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें