1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गिनी पिग भी होते हैं प्यार से परेशान

१५ जनवरी २०११

प्यार सिर्फ इंसानों को ही उलझन और परेशानी में नहीं डालता बल्कि ऑस्ट्रेलिया में हुए एक अध्ययन से पता चलता है कि गिनी पिग पर भी प्यार के इसी तरह के असर होते हैं.

तस्वीर: picture alliance/dpa

वियना विश्वविद्यालय में वैज्ञानिकों ने गिनी पिग पर एक अनोखा अध्ययन किया है. इस अध्ययन में पाया गया है कि एकांत में गिनी पिग का व्यवहार उस से अलग होता है जो अपने साथी के साथ होता है. दिलचस्प बात यह है कि गिनी पिग एकांत में ज़्यादा मस्त मौला होते हैं. अध्ययन के अनुसार जब गिनी पिग के जोड़े साथ होते हैं और संबंध बनाते हैं तो यह समय उनके लिए परेशानी वाला होता है, लेकिन जब वे अकेले होते हैं तो अपेक्षाकृत खुश होते हैं.

प्यार से होता है तनाव

यह अध्ययन ऑनलाइन जरनल फिजोलॉजी एंड बिहेवियर में प्रकाशित हुआ है. इस अध्ययन से जुड़े सहायक लेखक इवो मशाच्के ने बताया कि पशुओं में आपसी संबंध की प्रक्रिया के दौरान ज्यादा ऑक्टोसीन का निर्माण ज्यादा होता है. ऑक्टोसीन को आमतौर पर लव हार्मोन के नाम से भी जाना जाता है. इवो मशाच्के ने अपनी टीम के साथ मिलकर जीव व्यवहार पर अध्ययन किया है. उन्होंने बताया कि इस अध्ययन में यह भी साफ हुआ कि लव हार्मोन के कारण स्थानिक स्मृति में कमी नही आती बल्कि यह तनाव हार्मोन के कारण होता है.

तस्वीर: bilderbox.de

इवो मशाच्के ने आगे बताया कि गिनी पिग का जोड़ा बनाने के दौरान कुछ ऐसा होता है जिससे यह जोड़ा तनाव महसूस करने लगता. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अक्सर पशु अपने साथी पर हावी होना चाहते हैं और यही हावी होना तनाव की शक्ल ले लेता है.जबकि अकेले में वे बेहतर तरीके से रह पाते हैं.

इस अध्ययन से यह तो साफ़ हो पाया है कि केवल मनुष्यों को ही 'लव के साइड इफेक्ट्स' नहीं झेलने पड़ते.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें