1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गिरफ्तारी से भागते तेजपाल

२८ नवम्बर २०१३

यौन दुर्व्यवहार के आरोपी तहलका के संपादक तरुण तेजपाल गिरफ्तारी से बचने के लिए तमाम बहाने बना रहे हैं. रिपोर्टों के मुताबिक तेजपाल ने गोवा पुलिस से कुछ और समय मांगा है. मामले को दबाने की आरोपी सोमा चौधरी ने इस्तीफा दिया.

तस्वीर: PRAKASH MATHEMA/AFP/Getty Images

तरुण तेजपाल को यौन दुर्व्यवहार मामले में गुरुवार दोपहर तीन बजे तक गोवा पुलिस के सामने पेश होना है. लेकिन ऐसी रिपोर्टें हैं कि तेजपाल पेशी को टाल रहे हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यौन दुर्व्यवहार के आरोपी तेजपाल ने एक खत लिख कर कुछ और समय मांगा हैं.

पुलिस की बढ़ती सख्ती और नैतिक दबाव के बीच गुरुवार को तहलका की प्रबंध संपादक सोमा चौधरी ने भी इस्तीफा दे दिया है. चौधरी पर मामले को दबाने की कोशिश के आरोप लग रहे थे. चौधरी ने तेजपाल के खिलाफ आरोप सामने आने के बाद मामले की आंतरिक जांच शुरू करा दी. उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी देनी मुनासिब नहीं समझा. अनुमान है कि गोवा पुलिस सोमा चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकती है.

भारत में महिलाओं की स्थिति को लेकर प्रदर्शनतस्वीर: Reuters

चौधरी ने अपने त्यागपत्र में कहा, "पिछले हफ्ते, मुझ पर मामले को दबाने के आरोप लगे और कहा गया कि मैं महिला हितों के लिए खड़ी नहीं हुई. मैं स्वीकार करती हूं कि मैं कुछ कदम दूसरे ढंग से उठा सकती थी, मैं मामले को दबाने के आरोपों का खंडन करती हूं. मेरी ईमानदारी पर बार बार हमारे ही पेशे के लोगों ने सवाल उठाए, जनता ने भी ऐसा किया."

वहीं वक्त बीतने के साथ तेजपाल के सामने राहत के रास्ते बंद होते जा रहे हैं. बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने तेजपाल को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया. तेजपाल जानते हैं कि अगर वो गोवा पुलिस के पास गए तो कानूनी रूप से उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जा सकता है. दिल्ली में पिछले साल 16 दिसंबर को हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद यौन अपराधों के लिए कड़े कानून बनाए गए हैं. उन कानूनों के तहत तेजपाल पर लग रहे आरोप बलात्कार करने की कोशिश की श्रेणी में आते हैं. तेजपाल पर इसी महीने की शुरुआत में तहलका के थिंकफेस्ट कार्यक्रम के दौरान अपनी महिला सहकर्मी से यौन दुर्व्यवहार करने के आरोप हैं. महिला सहकर्मी के मुताबिक तेजपाल ने फाइव स्टार होटल की लिफ्ट में उनसे जोर जबरदस्ती की. पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी की फुटेज से भी यह बात तय हो रही है कि तेजपाल पीड़ित महिला के साथ लिफ्ट में घुसे. आरोप लगने के बाद तेजपाल ने इसे फैसला लेने में हुई बड़ी गलती कहा और तहलका संपादक के पद से छह महीने तक हट जाने का एलान किया.

इस बीच सोशल मीडिया पर यह बहस भी छिड़ी है क्या तेजपाल अपने ऊंचे संपर्कों का इस्तेमाल कर कानून से भाग रहे हैं.

ओएसजे/एनआर (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें