1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गिलक्रिस्ट के विध्वंस से बैंगलोर ढेर

१८ मई २०११

एडम गिलक्रिस्ट के धमाके की बदौलत पंजाब ने आईपीएल का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. गिली ने शॉन मार्श के साथ मिलकर बैंगलोर 111 रन से हरा दिया. दोनों के बीच आईपीएल में दूसरे विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी हुई.

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल के प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए हर कीमत में जीतना था. रन रेट अच्छा करने के लिए बड़ी जीत जरूरी थी. यानी सारी परिस्थितियां विपरीत थी लेकिन गिली का तूफान इन मुश्किलों को उड़ाता चला गया. गिलक्रिस्ट ने बैंगलोर के गेंदबाजों को इतना पीटा कि शायद उनके दिमाग में यह सुताई काफी लंबे वक्त तक बनी रहेगी. नौ गगनचुंबी छक्के और आठ गोली जैसी रफ्तार वाले चौकों की मदद से गिलक्रिस्ट ने 55 गेंदों में 106 रन की पारी खेली.

बैंगलोर के गेंदबाजों के लिए दूसरे छोर पर भी राहत नाम की चीज नहीं थी. वहां ऑस्ट्रेलिया के ही शॉन मार्श डटे हुए थे. मार्श ने 49 गेंदों में 79 रन की नाबाद पारी खेली. गिली और मार्श के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 206 रन की साझेदारी हुई, वह भी सिर्फ 16 ओवरों में. बैंगलोर के गेंदबाजों के लिए यह बहुत ही बुरा मैच रहा, वे 232 रन खा बैठे. इससे पहले आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी 170 रन की थी.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के लिए मैच दूसरे ओवर में ही खत्म हो गया. आईपीएल में धमाकेदार पारियां खेल रहे क्रिस गेल बिना खाता खोले लौट गए. बैंगलोर के बाकी बल्लेबाजों में इतना दम नहीं था कि वे कुछ दुस्साहसिक कर पाते. दबाव के बीच रेयान हैरिस और पीयूष चावला ने बैंगलोर के विकेट निकालने शुरू किए. टीम 17 ओवर में 121 रन बनाकर दम तोड़ बैठी. बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा 34 रन की पारी दक्षिण अफ्रीका के एबी डिवीलियर्स ने खेली.

इस धमाकेदार जीत के साथ पंजाब के प्ले ऑफ में पहुंचने की संभावनाएं बरकरार हैं. टीम अंक तालिका में कोलकाता नाइटराइडर्स के बराबर पहुंच चुकी है. टीम का रन रेट मुंबई इंडियंस से ज्यादा बेहतर हो चुका है. लेकिन आगे की राह अब अगर या मगर जैसे हालात से भरी हुई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें