1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गिल ने विप्रो अध्यक्ष प्रेमजी की आलोचना की

३० अगस्त २०१०

विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी पर भड़के खेल मंत्री एमएस गिल. खेल मंत्री ने कहा, उद्योपतियों को खेलों की आलोचना करने के बजाय खेलों को बढ़ावा देने में मदद करनी चाहिए. कॉमनवेल्थ खेलों पर लगभग 28,000 करोड़ रुपये खर्च होगें.

अजीम प्रेमजी ने साधा था खेलों पर निशानातस्वीर: UNI

कॉमनवेल्थ खेलों को लेकर प्रेमजी की आलोचना का जवाब रविवार को खेल मंत्री एमएस गिल ने दिया. उन्होंने कहा कि प्रेमजी को आलोचना करने से पहले देखना चाहिए कि वह भारत में खेलों के लिए क्या कर रहे हैं. प्रेमजी के बहाने कॉरपोरेट जगत पर निशाना साधते हुए खेल मंत्री ने कहा, ''भारतीय उद्योगपतियों को देखना चाहिए कि वे क्या कर रहे हैं. देश के खिलाड़ियों को पैसे की जरूरत है. मैं बड़े उद्योगपतियों को संदेश देना चाहता हूं कि वे आगे आएं.''

मॉइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष बिल गेट्स का हवाला देते हुए गिल ने कहा कि गेट्स अमेरिका में अथाह पैसा दान करते हैं. भारतीय कंपनियों को भी ऐसा करना चाहिए.

कॉमनवेल्थ खेल आयोजन समिति ने पहले अनुमान लगाया था कि खेल कराने में 655 करोड़ रुपये लगेंगे. लेकिन अब खर्चा बढ़कर 11,500 करोड़ रुपये तक जा रहा है. दिल्ली सरकार के खर्च को जोड़कर देखा जाए तो पूरा खेल आयोजन 28,000 करोड़ रुपये का बैठने जा रहा है.

प्रेमजी पर बरसे गिलतस्वीर: UNI

भ्रष्टाचार के आरोप भी लग रहे हैं और खेलों के आयोजन को लेकर बहस भी हो रही है. भारत में आईटी क्रांति लाने वालों में एक, कारोबारी और विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी खेलों पर बेहताशा पैसा बहाए जाने की आलोचना कर चुके हैं.

प्रेमजी का कहना है कि इतना पैसा आयोजन पर नहीं, बल्कि खेल और खिलाड़ियों पर खर्च किया जाना चाहिए था. इस पर नाराजगी जताते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार में छपे एक लेख में प्रेमजी ने लिखा, ''हम कैसे भूल सकते हैं कि हमें लाखों गांवों में प्राइमरी स्कूल और अस्पताल बनाने हैं. क्या हम बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए ऐसे (कॉमनवेल्थ) आडंबरों से दूर सकते हैं.''

सरकार की प्राथमिकताओं पर गंभीर सवाल उठाते हुए प्रेमजी ने लिखा, ''भारत को ज्यादा स्कूलों की जरूरत है. मौजूदा स्कूलों को अच्छे ढांचे और ज्यादा शिक्षकों की जरूरत है. इनके विकास के बजाय खेलों के तमाशे पर पैसा खर्च करना साबित करता है कि हमारी प्राथमिकताएं गलत हैं.''

प्रेमजी के जैसी बातें पूर्व खेल मंत्री और कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर भी कर चुके हैं. वह राज्यसभा में कॉमनवेल्थ खेलों को लेकर अपना विरोध जता चुके हैं. कॉमनवेल्थ खेलों का विरोध करने वालों को जनता के एक बड़े तबके का समर्थन भी मिल रहा है. कई लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि सरकार लोकतांत्रिक ढंग से दूसरों की राय सुनने के बजाय उनकी आलोचना करने में आखिर क्यों तुली है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें