1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुंडोवान ने कराया क्रीमिया में इलाज

१५ मई २०१४

जर्मनी के फुटबॉल खिलाड़ी इलकाय गुंडोवान ने बताया है कि वे अपनी पीठ की चोट का इलाज कराने क्रीमिया गए थे. इस चोट के कारण उन्हें अगले महीने होने वाले वर्ल्ड कप से बाहर रहना पड़ा है.

तस्वीर: imago sportfotodienst

23 वर्षीय गुंडोवान अगस्त 2013 में पाराग्वे के खिलाफ हुए मैच के बाद नहीं खेले हैं. यह मैच 3-3 से ड्रॉ हो गया था. उनकी पीठ की नस में चोट है जो उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है. उन्होंने एक जर्मन खेल पत्रिका को बताया कि वे एक स्पेशलिस्ट को दिखाने यूक्रेन गए. यूक्रेन इस समय पूर्वी हिस्से के रूसी भाषी अलगाववादियों के कारण राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है.क्रीमिया को पिछले दिनों रूस ने अपने देश में मिला लिया है.

जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमुंड के डिफेंसिव मिडफील्डर ने बताया, "मैंने कुछ स्पेशलिस्टों से मुलाकात की है और एक्सपर्ट ओपिनियन लेने के लिए कुछ समय यूक्रेन में भी बिताया." गुंडोवान ने कहा कि उनकी चचेरी बहन तुर्की की बॉलीबॉल टीम का सदस्य है और उसे भी कुछ साल पहले ऐसी ही चोट लगी थी. उसका यूक्रेन में सफल इलाज हुआ था.

गुंडोवान ने क्रीमिया के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में कुछ दिन इलाज कराया. इस अस्पताल में वयस्कों का भी इलाज किया जाता है. यह इलाज रूस द्वारा क्रीमिया के अधिग्रहण के कुछ दिन पहले हुआ. इलाज करा कर लौटने के बाद क्रीमिया में स्थिति बिगड़ गई और एक जनमत संग्रह में वहां के रूस समर्थक लोगों ने रूस में शामिल होने का फैसला लिया.

तस्वीर: imago sportfotodienst

गुंडोवान का कहना है कि अब उनकी हालत सुधर रही है और वे 22 अगस्त से शुरू होने वाले बुंडेसलीगा के अगले सीजन में खेलने की हालत में होंगे. "मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं और गर्मी के महीनों का इस्तेमाल फिट होने के लिए करूंगा. मेरा लक्ष्य सीजन की शुरुआत तक फिर से चुस्त होना है, और यह संभव दिखता है."

पिछले नौ महीनों से खेल के मैदान से बाहर रहने के बावजूद गुंडोवान ने हाल ही में डॉर्टमुंड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट 2016 तक एक साल के लिए बढ़ा दिया है.

एमजे/ओएसजे (डीपीए)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें