किसे खिलाएं पेप
२१ अगस्त २०१४डिफेंडर जेरोम बोएटांग निलंबित हैं जबकि स्पेनी खिलाड़ी खावी मार्टिनेज पिछले हफ्ते हुए जर्मन सुपर कप के मैच में चोटिल हो गए हैं. मिडफील्डर बास्टियान श्वाइनश्टाइगर, फ्रांक रिबेरी, थियागो सहित ब्राजील के बैकलाइन खिलाड़ी राफीन्हा भी म्यूनिख के आलियांस अरीना में होने वाले इस खेल में शामिल नहीं हो सकेंगे क्योंकि सभी चोट से ग्रस्त हैं.
गुआर्डियोला ने अपनी टीम को लेकर चिंता जताई है. वैसे तो टीम में एक से एक खिलाड़ी हैं और वर्ल्ड कप जीतने वाली जर्मन टीम के भी छह खिलाड़ी बायर्न में हैं. लेकिन इस सीजन में उनके सामने बड़ी मुश्किल है.
प्रॉयसन मुन्स्टर के खिलाफ मैच में बायर्न के थोमास मुलर ने अपने करियर का सौवां गोल मारा. इस मैच में बायर्न ने प्रॉयसन को 4-1 से हराया था. मुलर को पूरी उम्मीद है कि उनकी टीम शुक्रवार को अच्छे से खेलेगी. बिल्ड अखबार से उन्होंने कहा, "हम इस तरह की तैयारी के अभ्यस्त हैं. एफसी बायर्न के पास काफी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं लेकिन बड़े टूर्नामेंटों में बदलने के लिए अच्छे विकल्प भी हैं." इस साल टीम में नए खिलाड़ी रॉबर्ट लेवांडोवस्की भी हैं.
वोल्फ्सबुर्ग की टीम में भी कई खिलाड़ी नहीं रहेंगे. आक्रामक मिडफील्डर इवान पेरिसिच कंधे में फ्रैक्चर से जूझ रहे हैं, वहीं गोलकीपर और कप्तान डिएगो बेनाग्लियो इंफेक्शन के कारण शायद मैच नहीं खेल पाएं. बायर्न के पुराने मिडफील्डर लुइस गुस्तावो वर्ल्ड कप से देर से आने के कारण शायद नहीं खेल पाएंगे.
वोल्फ्सबुर्ग के मैनेजर डीटर हेकिंग ने कहा, "हम मजबूत इरादे के साथ मैच में उतरेंगे और अगर वह कमजोरी दिखाते हैं तो हम फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. उन्हें मुश्किल में लाने के लिए हमारा दिन बहुत अच्छा होना चाहिए."
दूसरे मैच डे में बोरुसिया डॉर्टमुंड बायर लीवरकूजेन के सामने होगा. पिछले सीजन में दूसरे नंबर पर रहा डॉर्टमुंड सुपर कप में 2-0 से जीता वहीं जर्मन कप में डॉर्टमुंड ने श्टुटगार्ट किकर्स को 4-1 से हराया.
लेवांडोवस्की को खोने के बाद अब डॉर्टमुंड में चीरो इम्मॉबिली और आद्रियान रामोस स्ट्राइकर के तौर पर आए हैं. मार्को रॉयस की चोट ठीक हो गई है. लेफ्ट बैक पर खेलने वाले एरिक डुर्म का कहना है, "इस साल की शुरुआत हमारे लिए अहम है. मुझे लगता है कि नए और लौटने वाले खिलाड़ियों के कारण टीम पिछले सीजन से अच्छी है."
एएम/एजेए (एएफपी)