1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुजरात पर्यटन ने अतुल्य भारत को पीछे छोड़ाः अमिताभ

२२ जनवरी २०१२

करोड़ों रुपये खर्च कर तैयार किए गया भारत के पर्यटन विभाग का 'अतुल्य भारत' अभियान गुजरात सरकार के पर्यटन विभाग के अभियान से बहुत पीछे रह गया है. गुजरात पर्यटन के ब्रैंड एम्बेस्डर अमिताभ बच्चन ने इस बात का दावा किया है.

तस्वीर: AP

गुजरात टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने अमिताभ बच्चन को ब्रैंड एम्बेस्डर बनाने का फैसला बहुत सोच समझ कर ही किया होगा. इसका असर भी दिखने लगा है. बीते साल जब अमिताभ पर्यटन को बढ़ावा देने के अभियान से जुड़े तो उनकी खूब आलोचना हुई और उनके बारे में बहुत कुछ कहा गया लेकिन हिंदी फिल्मों के शहंशाह ने यह साफ कर दिया है कि उनका अभियान भारत सरकार के अभियान से भी ज्यादा सफल रहा है.

भारत सरकार ने बड़े जोर शोर से अतुल्य भारत अभियान को शुरू किया लेकिन अमिताभ कह रहे हैं कि केंद्र सरकार का अभियान गुजरात सरकार के अभियान के आगे बौना साबित हुआ है. अमिताभ इसी अभियान के कुछ नए हिस्सों की शूटिंग के लिए एक बार फिर गुजरात में हैं.

तस्वीर: AP

शूटिंग पर रवाना होने से पहले अमिताभ ने शनिवार को अपने ब्लॉग में लिखा है, "कल से फिर गुजरात जा रहा हूं, पर्यटन अभियान के दूसरे हिस्से की शूटिंग के लिए जो मुझे यह जरूर मानना पड़ेगा कि बेहद कामयाब हुआ है. गुजरात में पर्यटन का विकास भारत सरकार के अतुल्य भारत अभियान के मुकाबले काफी तेजी से और बहुत ज्यादा हुआ है और इसने हम सब लोगों को जो इस अभियान में शामिल रहे हैं, गर्व से भर दिया है."

अमिताभ ने उनकी आलोचना करने वालों के लिए भी लिखा है, "जिन लोगों ने इसकी आलोचना की और जिन्होंने मेरे खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही वो सब अब चुप हो गए हैं." 69 साल के अमिताभ बच्चन शनिवार को गुजरात के मुंद्रा पहुंचे. अमिताभ इस बार खुशबू गुजरात की नाम के अभियान की शूटिंग कर रहे हैं. यह अभियान में राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है. विज्ञापन की शूटिंग कच्छ में होगी.

इनक्रेडिबल इंडिया या अतुल्य भारत पर्यटन अभियान भारत सरकार ने 2002 में शुरु किया था और देश विदेश में इसे खूब प्रसारित किया गया है. प्रिंट से लेकर मल्टीमीडिया तक हर जगह हर तरह से इसके जरिए विदेश में रहने वालों को भारत की तरफ आकर्षित करने की कोशिश की गई. एक तरह से यह भारत का पहला विज्ञापन अभियान था जो पूरे देश के पर्यटन की तरफ लोगों को आकर्षित करने के लिए केंद्र सरकार ने बनवाया. विज्ञापन अभियान को काफी कामयाबी भी मिली.

रिपोर्टः पीटीआई/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें