थाइलैंड में जिन 12 बच्चों और उनके कोच को गुफा में ढूंढा गया है, उनके बाहर आने में अभी महीनों लग सकते हैं. गृह मंत्रालय के मुताबिक, बारिश का पानी निकालने की कोशिश हो रही है लेकिन इन बच्चों को गोताखोरी सीखनी पड़ सकती है.
विज्ञापन
एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के चलते इन्हें पहाड़ी गुफा से निकालना काफी समय ले सकता है. अधिकारियों ने बताया कि सभी 13 लोगों की हालत स्थिर और उन्हें उच्च प्रोटीन युक्त तरल खाद्य पदार्थ दिए जा रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही गुफा में फंसे इन बच्चों ने टार्च की रोशनी देखी वह खुशी से चहक उठे. गोताखोरों ने पूछा कि आप लोग कितने लोग हैं तो जवाब मिला 13.
फुटबॉल की यह टीम का पिछले 9 दिनों से लापता थी. लेकिन नौ दिन बाद गोताखोर इनका पता लगाने में कामयाब रहे. जब इन बच्चों के परिवार वालों को इनके जिंदा होने का पता चला तो वह खुशी से झूम उठे. यहां फंसे सभी बच्चों की उम्र 11-16 साल की है. यह फुटबॉल टीम अपने कोच के साथ गुफा में घूमने गई थी लेकिन भारी भारी बारिश के चलते वहीं फंस गई.
थाइलैंड के गृहमंत्री अनुपोंग पाओजिंदा ने कहा है कि गुफा से बाहर निकलने के लिए हो सकता है कि इन बच्चों को गोताखोरी सीखनी पड़े. उन्होंने कहा कि बच्चों को उसी जटिल मार्ग से बाहर लाया जाएगा जहां से बचाव दल ने अंदर प्रवेश किया था. उन्होंने बताया कि डाइविंग उनके लिए जरा भी आसान नहीं होती जिन्होंने इसे कभी पहले की नहीं. यह स्विमिंग पूल की डाइविंग से अलग होती है, क्योंकि गुफा में छोटे रास्ते होते हैं.
उन्होंने कहा कि पानी के स्तर को कम करने की लगातार कोशिश की जा रही है, लेकिन यह भी साफ है कि कुछ इलाके नहीं सूखेंगे. ऐसा में बच्चों को डाइविंग गियर के जरिए बाहर लाया जाएगा. हर एक बच्चे को दो पेशेवर गोताखोर सिखाएंगे. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बच्चों को बाहर निकालने में कई महीने भी लग सकते हैं क्योंकि थाइलैंड में बारिश का सीजन अक्टूबर तक होता है.
पानी में डूबी सबसे बड़ी गुफा
गोताखोरों के एक ग्रुप ने मेक्सिको में पानी में डूबी दुनिया की सबसे बड़ी गुफा खोजी है. गुफा 347 किलोमीटर लंबी हैं. चलिए इस गुफा में.
तस्वीर: Reuters
14 साल की मेहनत
मेक्सिको को युकातान प्रायद्वीप के नीचे मिली ये गुफा पानी में डूबी दो गुफाओं को जोड़ती है. 14 साल की मेहनत और सैकड़ों घंटे की गोताखोरी करने के बाद इसका पता चला.
तस्वीर: Reuters
ग्रेट माया एक्विफर
वैज्ञानिकों का मानना है कि 10,000 से 12,000 साल पहले इन गुफाओं का इस्तेमाल माया साम्राज्य किया करता था. इसी वजह से प्रोजेक्ट को ग्रेट माया एक्विफर नाम दिया गया.
तस्वीर: Reuters
बदल गए नाम
साक आक्तुन और दोस ओजोस गुफा के बारे में पहले से ही पता था. लेकिन तुलुम शहर के पास मौजूद ये गुफाएं आपस में जुड़ी हैं, यह किसी को पता नहीं था. अब इस पूरे तंत्र को साक आक्तुन सिस्टम नाम दिया गया है.
मेक्सिको के इस इलाके में कुल 358 डूबी हुई गुफाओं वाले सिस्टम हैं. ताजा पानी से भरी ये गुफाएं कुल 1,400 वर्ग किलोमीटर में फैली हैं.
तस्वीर: Reuters//Courtesy Gran Acuifero Maya Project/H. Mayrl
जोखिम भरी खोज
हर गोते में गोताखोरों के सामने सुरक्षित वापस लौटने की चुनौती थी. पानी से भरी गुफाओं में रास्ता भटकने या ऑक्सीजन खत्म होने पर अक्सर गोताखोर मारे जाते हैं.
तस्वीर: Reuters//Courtesy Gran Acuifero Maya Project/H. Mayrl
विलक्षण लम्हा
गोताखोरों के ग्रुप की अगुवाई कर रहे जर्मन गोताखोर रॉबर्ट श्मिटनर के मुताबिक, "इस विशालकाय साक आक्तुन सिस्टम को खोजने में मैंने 14 साल बिताए. अब यह हर किसी की जिम्मेदारी है कि वे इसकी हिफाजत करें."
तस्वीर: Reuters//Courtesy Gran Acuifero Maya Project/H. Mayrl
नीचे छुपा रहस्य
मेक्सिको के युकातान में ही सेनोते नामकी गुफा भी है. पर्यटकों में खासी लोकप्रिय यह गुफा साक आक्तुन सिस्टम से जुड़ी हैं. अब सेनोते में डुबकी लगाने वाले लोगों को पता चलेगा इस पानी के नीचे कितनी खूबसूरत दुनिया है.
तस्वीर: picture-alliance/Arco Images GmbH
आकार में सबसे बड़ी गुफा
वैसे आकार के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी गुफा अमेरिका में हैं. मैमथ कैव कही जाने वाली वह गुफा 650 किलोमीटर लंबी है.