1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुब्बारे पर जोखिम भरी सवारी की तैयारी

१० सितम्बर २०१०

गुब्बारे की सवारी वैसे तो जोखिम भरी है लेकिन सोचिए जिस रास्ते से विमान यात्रा मुश्किल हो उसे गुब्बारे से पार करना कितना मुश्किल. पर दो लोगों ने सबसे खतरनाक हवाईमार्ग पर पड़ने वाले काले सागर को पार करने की ठानी है.

तस्वीर: AP

बैलून की सवारी के शौकीन यूक्रेन के सर्गेई स्काल्को और जॉर्जिया के रेवाज उतुरगउर अगर कामयाब रहते है तो हॉटबैलून से कालासागर पार करने वाले ये जोड़ी पहली होगी. इन दोनों ने अगले साल जनवरी में इस खतरनाक यात्रा की तैयारी कर ली है. 900 किलोमीटर लंबी इस यात्रा की शुरूआत यूक्रेन के क्रीमिया प्रायद्वीप से होगी और जॉर्जिया के बतूमी में इसे खत्म करने की योजना है.

स्काल्को का कहना है "हवाई यात्रा के लिहाज से यह दूरी बहुत ज्यादा नहीं है और पहले भी बैलून से दुनिया नापने जैसे कारनामे किए जा चुके हैं लेकिन दुनिया के इस सबसे खतरनाक रास्ते से अब तक कोई नहीं गुजर पाया है. हमें इस मार्ग पर पड़ने वाले बर्फ से ढके समुद्र, साल भर विपरी दिशा में चलने वाली तेज हवाएं, यात्रा के पड़ाव पर मौजूद ऊंचे पहाड़ और जलवायवीय संघर्ष क्षेत्रों को पार करना होगा."

आर्किटस की गुब्बारे से यात्रा करने वाले जॉं लुई एटिएनेतस्वीर: AP

ये इलाका ऐसा है जहां हवाओं की दिशा बदलती रहती है. अगर वे कहीं भटक जाते हैं तो या तो वे किसी पहाड़ से जा टकराएंगे या फिर किसी विवादित इलाके में जा पहुंचेगे. अगर वे दक्षिणी हिस्से में भटक गए तो तुर्की के पोंटिक पहाड़ियों से जा टकराएंगे इसका मतलब उनके गुब्बारे के अति ठंडे पथरीले इलाके में गिरने का ख़तरा पैदा हो सकता है. चूंकी उनका गुब्बारा बहुत हाईटेक नहीं है इसलिए वो ज्यादा ऊंचे नहीं उड़ सकते. उनकी टीम के मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ठंड में वे उड़े तो उन्हें कम दिक्कत होगी. क्योकि साइबेरिया की ठंडी हवा काले सागर की हवाओं का प्रभाव खत्म कर देती है.

इस जोखिम को उठाकर इतिहास रचने पर 3.5 लाख अमेरिकी डॉलर का खर्च आने का अनुमान है. इस यात्रा में 3.5 टन प्रोपेन गैस, खाना रसद, औजार और दोनों यात्रियों के भार को मिलाकर बैलून पर 5 टन वजन लदा होगा. इसे सफल बनाने के लिए 30 लोगों की टीम जी जान से जुटी है.

रिपोर्टः डीपीए/निर्मल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें