1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गूगल का सवाल जवाब पन्ना चीन में गुल

४ अगस्त २०१०

गूगल की हांग कांग वेबसाइट पर से सवाल जवाब वाला पन्ना चीन के प्रमुख इलाको में नहीं दिख रहा है. गूगल का कहना है कि तकनीकी गड़बड़ी नहीं है और यह सरकार की सेंसर का नतीजा हो सकता है. सरकार की प्रतिक्रिया का इंतज़ार.

तस्वीर: AP

गूगल के इस पन्ने पर लोगों को सवाल पूछने की आज़ादी है और कुछ लोगों ने इसी का इस्तेमाल कर कुछ ऐसे सवाल पूछ दिए हैं जो चीन सरकार के लिए संवेदनशील हो सकते हैं. इनमें से कुछ सवाल 1989 में चीन के तियानानमेन स्क्वेयर में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों और हिंसा से भी जुड़े है. चीन की सरकार ने इन प्रदर्शनों को बुरी तरह से कुचल दिया था. एक सवाल में पूछा गया है कि अगली बार तियानानमेन जैसे विरोध पर चीन सरकार क्या करेगी. जवाब आया है बहुत जल्द कम्युनिस्ट पार्टी का पतन हो जाएगा. इसी तरह के कुछ सवाल माओ और गुआंगझू के बारे में भी हैं. गुआंगझू में हाल ही में केंटोन भाषा बोलने वालों ने प्रदर्शन किया था.

गूगल की प्रवक्ता ने कहा, "अगर यह पन्ना नहीं दिख रहा है तो आपको सरकार से ये पूछने की जरूरत है कि क्या उन्होंने इसे बंद किया है." चीन में इंटरनेट पर निगाह रखने वाली संस्था स्टेट काउंसिल इंफॉर्मेशन सेंटर ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है. गूगल ने इसी साल चीन को यह कहकर नाराज़ कर दिया था कि वो उसकी सेंसरशिप नियमों को मानने के लिए तैयार नहीं है. इसके बाद कंपनी ने स्थानीय साइट को बंद कर दिया और सारा काम हांग कांग की साइट से होने लगा. लंबे समय तक ब्रिटिश शासन के अधीन रहा हांग कांग 1997 में चीन में तो शामिल हो गया लेकिन वह अभी भी कई मामलों में चीन से स्वतंत्र है.

तस्वीर: picture alliance/dpa

चीन की सरकार सामाजिक स्थायित्व को बनाए रखने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. वह नहीं चाहती कि उसकी आवाम दुनिया भर से आनेवाली हर जानकारी से जुड़े इसलिए वो इंटरनेट के सर्चइंजनों पर निगाह रखती है. चीन में दुनिया भर में सबसे ज्यादा 42 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें