1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गूगल+ के एक करोड़ सदस्य, भारी फायदे में गूगल

१५ जुलाई २०११

सिर्फ दो हफ्ते में गूगल प्लस के सदस्यों की संख्या एक करोड़ पार कर गई है. कंपनी का कभी न खत्म होने वाला मुनाफा जारी है और पिछली तिमाही में इसे 36 फीसदी का मुनाफा हुआ है. गूगल का दावा, अभी तो बहुत कुछ करना है.

तस्वीर: AP/dapd/DW-Montage

फेसबुक के मुकाबले में शुरू हुई सोशल नेटवर्किंग साइट गूगल प्लस अचानक से मशहूर हो गई है. गूगल ने 28 जून को इसकी शुरुआत की और 14 जुलाई तक इसके सदस्यों की संख्या एक करोड़ पार कर चुकी है. गूगल के संस्थापक और हाल ही में चीफ एक्जक्यूटिव बने लैरी पेज का कहना है, "एक करोड़ से ज्यादा लोग गूगल प्लस से जुड़ चुके हैं. यह हमारी टीम की महान उपलब्धि है."

प्लस डॉट गूगल डॉट कॉ़म में फेसबुक से इतर दोस्तों को अलग अलग सर्किलों में बांटा जा सकता है, जिसमें दोस्त और रिश्तेदारों के सर्किल अहम हैं. इसके अलावा यूजर अपनी मर्जी से भी कोई सर्किल बना सकता है और कोई भी पोस्ट किसी खास सर्किल तक ही सीमित रख सकता है. फेसबुक में इस बात की सुविधा नहीं है और उसके सारे पोस्ट सभी साथियों को चले जाते हैं. पेज का कहना है, "सभी रिश्ते एक समान नहीं होते."

तस्वीर: google.com

फेसबुक को चुनौती

फेसबुक की डाटा सुरक्षा की नीतियों की वजह से कई बार आलोचना हो चुकी है. हालांकि उसका दावा है कि 75 करोड़ लोग उससे जुड़ चुके हैं. गूगल प्लस आने के बाद उसके सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है. हालांकि कभी फेसबुक सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र में गूगल के ऑर्कुट साम्राज्य को पछाड़ चुका है.

इस बीच गूगल का मुनाफा कभी खत्म होता नहीं दिख रहा है. पिछली तिमाही में इसे 36 प्रतिशत का फायदा हुआ है, जिसका असर सीधा शेयर बाजार पर नजर आया और इसके शेयर 12 प्रतिशत तक चढ़ गए. गूगल के राजस्व का आधा से ज्यादा हिस्सा अमेरिका के बाहर से आता है.

यहां, वहां.. सारे जहां

कभी सिर्फ सर्च इंजन पर ध्यान केंद्रित करने वाली गूगल ने हाल के सालों में अपना साम्राज्य व्यापक बनाने पर जोर दिया है. गूगल प्लस के अलावा कंपनी के पास इंटरनेट का सबसे बड़ा वीडियो भंडार यूट्यूब और मोबाइल सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड भी है. लगभग 14 करोड़ स्मार्ट फोन में एंड्रॉयड लग चुका है, जबकि गूगल के इंटरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम से 16 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं. गूगल एक साथ इंटरनेट, सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर जगत में दबदबा बनाने की कोशिश कर रहा है. इसमें उसे बहुत हद तक कामयाबी भी मिली है.

इंटरनेट के क्षेत्र में वह पहले नंबर की वेबसाइट बना हुआ है, जबकि सॉफ्टवेयर में गूगल क्रोम और एंड्रॉयड बड़ी उपलब्धि हैं. कंप्यूटर और स्मार्टफोन में उसका एप्पल से मुकाबला है. गूगल ने हाल के दिनों में कंपनी में 2450 नए लोगों की भर्ती की है. इसके साथ ही 30 जून तक गूगल के कुल कर्मचारियों की संख्या 28,768 हो गई है. कंपनी ने हर कर्मचारी की सैलरी 10 फीसदी बढ़ा दी है.

पेज का कहना है, "हम जो करना चाहते हैं, हम अभी उसके शुरुआती दौर में हैं. हमारे उत्पाद आने वाले दिनों में गूगल के लिए विशाल कारोबार पैदा कर सकते हैं. इसके लिए हमारे पास काफी अनुभव है."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें