1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गूगल को ब्रिटेन की चेतावनी

४ नवम्बर २०१०

इंटरनेट सर्च इंजन गूगल को जर्मनी के बाद अब ब्रिटेन में भी स्ट्रीटव्यू सेवा के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों ने कहा, डेटा सुरक्षा कानून का हनन हुआ है दोबारा ऐसा हुआ तो कार्रवाई होगी.

गूगल स्ट्रीटव्यूतस्वीर: Screenshot google.de

ब्रिटिश डेटा सुरक्षा अधिकारी क्रिस्टोफर ग्रैहम का कहना है कि स्ट्रीटव्यू की कैमरा गाड़ी से असुरक्षित वाइफाइ लाइनों के डेटा को जमा करना गैर कानूनी था. अधिकारियों का कहना है कि डेटा सुरक्षा कानूनों का हनन हुआ है.

गूगल की स्ट्रीटव्यू सेवा के लिए रास्तों की तस्वीर लेने वाली कैमरा गाड़ी ने उस रास्ते पर रहने वाले लोगों के असुरक्षित वाइफाइ नेटवर्क से पासवर्ड, ईमेल और इंटरनेट पेजों के बारे में सूचनाएं जमा कीं.

गूगल का कहना है कि डेटा गैरइरादतन जमा कर लिए गए थे. वह इसका दोष खामियों वाले सॉफ्टवेयर को देता है. कंपनी का कहना है कि इस बीच इस तरह के नियंत्रण बना लिए गए हैं जो इस बात को सुरक्षित करते हैं कि ऐसा फिर नहीं होगा. गूगल ने कहा, "हम ये सूचना कभी नहीं चाहते थे. हमने उनका अपने उत्पादों और सेवाओं में कभी इस्तेमाल नहीं किया और जल्द से जल्द उसे मिटा देने की कोशिश की."

ब्रिटिश अधिकारी अब इस बात की गंभीरता से जांच कर रहे हैं कि गूगल डेटा सुरक्षा के हनन की स्थिति में कौन से कदम उठाता है. साथ ही गूगल से इस बात का आश्वासन देने को कहा जाएगा कि इसकी पुनरावृति नहीं होगी.

अधिकारियों का कहना है कि गूगल कंपनी पर डेटा सुरक्षा कानूनों के हनन के लिए कोई जुर्माना नहीं किया गया है, लेकिन अगर वह भविष्य में ऐसा करता है तो उस पर जुर्माना किया जाएगा.

जर्मनी में अभी जांच चल रही है. इसके अलावा दसियों हजार लोगों ने निजता की रक्षा के लिए गूगल से अपने घरों को स्ट्रीटव्यू में न दिखाने को कहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें