गूगल की मानें तो उसके पास सबूत हैं जो बताते हैं कि रूस के इंटरनेट ऑपरेटर्स ने पिछले साल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के दौरान गलत जानकारी फैलाने के लिए उसका इस्तेमाल किया.
विज्ञापन
इंटरनेट सर्च इंजन गूगल के मुताबिक कंपनी के पास ऐसे सबूत हैं जो बताते हैं कि रूसी ऑपरेटर्स ने पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में, हस्तक्षेप की मंशा से हजारों डॉलर खर्च कर तमाम राजनीतिक विज्ञापन दिये थे. गूगल से जुड़े एक सूत्र ने वॉशिंगटन पोस्ट और रॉयटर्स को बताया कि कंपनी, रूसी प्रशासन की ओर से सिस्टम के दुरुप्रयोग और गलत जानकारी फैलाने के प्रयासों की जांच कर रही थी. गूगल के प्रवक्ता के मुताबिक, "कंपनी शोधकर्ताओं और अन्य कंपनियों के साथ मिलकर सिस्टम के दुरुपयोग की जांच में लगी हई थी, जिसके बाद ये तथ्य सामने आये हैं." उन्होंने कहा कि गूगल ऑनलाइन दुनिया की बड़ी विज्ञापन कंपनी है जिसकी विज्ञापन नीति राजनीतिक और जातिगत मसलों पर एकदम साफ है और वह ऐसी चीजों का समर्थन नहीं करती.
गूगल के पहले फेसबुक ने भी कहा था कि रूसी इंटरनेट एजेंसियों ने पिछले साल 3000 टारगेटिड विज्ञापन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों को प्रभावित करने के इरादे से खरीदे थे. हालांकि गूगल के सूत्रों के मुताबिक जिन विज्ञापनों को जीमेल, यूट्यूब, और इसके डबल क्लिक एड नेटवर्क पर दिये गए थे, उन्हें उस कंपनी ने नहीं खरीदा, जिसने फेसबुक पर टारगेटिड विज्ञापन खरीदे.
सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनियां
फेसबुक जानिए, वे कौन सी कंपनियां हैं जो इंटरनेट से चलती हैं और भयंकर पैसा कूट रही हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Qing
10. सेल्सफोर्स
सैन फ्रैंसिस्कों की यह कंपनी कंप्यूटर सॉल्यूशंस में दुनियाभर की अगुआ है. इसके संस्थापक सीईओ हैं मार्क बेनिऑफ. बाजार में कंपनी की कीमत है 57 अरब डॉलर.
तस्वीर: Getty Images/J.Sullivan
9. ऐंट फाइनैंशल
पहले इस चीनी कंपनी का नाम था अलीपे. यह चीन की विशालकाय कंपनी अलीबाबा की सहयोगी है. ऑनलाइन पेमेंट सर्विस उपलब्ध करवाती है और 60 अरब डॉलर की हो चुकी है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Qing
8. बाइडू
चीन की बाइडू एक सर्च इंजन चलाती है और दुनिया की पांच सबसे बड़ी वेबसाइट्स में से है. इसकी मार्केट कैप 62 अरब डॉलर है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/L.Fuhua
7. ऊबर
कार हायरिंग कंपनी ऊबर सैन फ्रांसिस्को से चलती है. लोग टैक्सी चलाते हैं और इसका सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करते हैं. इसकी कीमत है 63 अरब डॉलर.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Da Qing
6. प्राइसलाइन
अमेरिका में कनेक्टिकट के नोर्वाक की यह कंपनी ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल चलाती है. 1997 में शुरू हुई और दो साल में इसका आईपीओ आ गया. आज यह 63 अरब डॉलर की कंपनी है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D.Healey
5. अली बाबा
ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म के तौर पर काम करने वाली अली बाबा अंग्रेजी के एक टीचर जैक मा ने 1999 में चीन में स्थापित की थी. 2014 में इसके शेयर अमेरिका में बिक रहे थे. आज इसकी कीमत 205 अरब डॉलर है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Y.Ming
4. टेंसेंट
इसका मुख्यालय तो चीन में है लेकिन काम होता है केमन आइलैंड्स से. इसके कामों में सोशल नेटवर्किंग, वेब पोर्टल, ऑन लाइन गेम्स आदि शामिल हैं. और कीमत है 206 अरब डॉलर.
तस्वीर: Imago/China Foto Press
3. फेसबुक
अगर आप फेसबुक पर हैं तो 1 अरब 70 करोड़ लोगों के दोस्त बन सकते हैं. 2004 में शुरू हुई इस कंपनी की कीमत आज 340 अरब डॉलर है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/K. Nietfeld
2. अमेजॉन
ऑनलाइन रिटेलिंग की शुरुआत करने वाली यह कंपनी आज भी इस क्षेत्र में सबसे बड़ी है. 1994 में जेफ बेजोस ने इसे सिएटल से शुरू किया था. इसकी कीमत है 341 अरब डॉलर.
तस्वीर: Getty Images
1. गूगल
इंटरनेट की सबसे बड़ी कंपनी है गूगल. गूगल क्या नहीं करती है, यह तो शायद गूगल सर्च में भी ना मिले. सिलिकॉन वैली से यह कंपनी दुनिया चला रही है. और कीमत है 510 अरब डॉलर.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Büttner
10 तस्वीरें1 | 10
ट्रोल और फेक पोस्ट का सहारा
फेसबुक समेत टि्वटर ने भी रूसी ऑपरेटर्स पर आरोप लगाया कि उसके विज्ञापनों को सेंट पीटर्सबर्ग की इंटरनेट रिसर्च एजेंसी ने खरीदा जिसे रूसी प्रशासन से मान्यता मिली हुई है. कानून निर्माताओं और शोधकर्ताओं के मुताबिक कंपनी ने अमेरिकी और यूरोपीय लोगों को ऐसी सोशल पोस्ट पहुंचाने के लिये ट्रोल और फेक पोस्ट का सहारा लिया है. ऑक्सफोर्ड इंटरनेट इंस्टीट्यूट के एक अध्ययन के मुताबिक गलत सूचना पहु्ंचाने के इस रूसी एजेंडे में अमेरिकी सैन्य अधिकारियों को खासतौर पर निशाना बनाया गया. हालांकि अब माइक्रोसॉफ्ट ने भी इस दिशा में जांच की बात कही है ताकि कंपनी यह पता लगा सके कि कहीं उसे तो निशाना नहीं बनाया गया.
फेसबुक ने विज्ञापन से जुड़ी सभी सामग्री को जांचकर्ताओं को सौंप दिया है जो राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप और रूसी अधिकारियों व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच सांठगांठ की जांच कर रहे हैं. सभी तीन इंटरनेट कंपनियों के प्रतिनिधियों के 1 नवंबर को अमेरिकी सीनेट की खुफिया समिति के समक्ष उपस्थित होने की उम्मीद है. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में इन इंटरनेट कंपनियों की भूमिका पर कई बार सवाल उठाये जा चुके हैं. हालांकि गूगल ऐसी पहली कंपनी है जिसने सरे आम ऐसी गड़बड़ी की बात स्वीकारते हुए खुफिया समिति के समक्ष उपस्थिति के लिए हामी भरी है.
भारत के टॉप 10 गूगल सर्च
गूगल ने 2015 के लिए अपनी सर्च लिस्ट रिलीज कर दी है. इसमें अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड के अलावा भारत सहित एकल देशों के ट्रेंड भी जारी किए गए हैं. नामों में फ्लिपकार्ट टॉप रहा तो लोगों की श्रेणी में सनी लियोनी ने बाजी मारी.
तस्वीर: AP
1. सनी लियोनी
कभी पोर्न फिल्मों में काम कर चुकी सनी लियोनी ने अपनी कुर्सी बचा रखी है और 2014 की तरह 2015 में भी भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों में शामिल रहीं.
तस्वीर: UNI
2. सलमान खान
कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी हिट एंड रन केस के चलते सलमान खान चर्चा में जरूर रहे. साल में दो सुपर हिट फिल्में देने के बावजूद वे सनी लियोनी को चोटी से हटाने में नाकाम रहे.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/R. Kakade
3. एपीजे अब्दुल कलाम
भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. अपनी सादगी के कारण लोगों के बीच अत्यंत लोकप्रिय पूर्व राष्ट्रपति का जुलाई 2015 में निधन हो गया.
तस्वीर: UNI
4. कैटरीना कैफ
गूगल सर्च की सूची में बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्रियों का बोलबाला रहा. चौथे नंबर पर कैटरीना कैफ रहीं जो इस फिल्मों से ज्यादा रणबीर कपूर के साथ रिश्ते के कारण चर्चा में थीं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Kakade
5. दीपिका पादुकोण
पांचवें नंबर पर 'मस्तानी' अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हैं. रणबीर कपूर की पूर्व प्रेमिका दीपिका इस साल अपनी फिल्मों बाजीराव मस्तानी, पीकू और तमाशा के कारण सुर्खियों में रहीं.
तस्वीर: STR/AFP/Getty Images
6. शाहरुख खान
शाहरुख खान सहिष्णुता पर अपने बयान के कारण असहिष्णुता का सामना कर रहे हैं. उनकी ताजा फिल्म दिलवाले को 'देशप्रेमियों' के बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/A. Burgi
7. यो यो हनी सिंह
पंजाबी रैप गायक और अभिनेता हनी सिंह अपने बिंदास गानों के लिए युवाओं में लोकप्रिय हैं. उनकी नई नई लुक सोशल मीडिया में चर्चा में रहती हैं, और इसकी वजह से वे गूगल सर्च पर.
तस्वीर: Roberto Schmidt/AFP/GettyImages
8. काजल अग्रवाल
काजल अग्रवाल दक्षिण भारतीय फिल्मों में पांव जमाने के बाद सिंघम से हिंदी भाषी फिल्म प्रेमियों के लिए जाना पहचाना नाम बनीं. उनकी नई फिल्म दो लफ्जों की कहानी जल्द रिलीज होगी.
तस्वीर: Getty Images/AFP
9. आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ करियर शुरू किया. इस साल उनकी सिर्फ एक फिल्म शानदार रिलीज हुई है लेकिन वे अभिनय के अलावा साफगोई के लिए मशहूर हैं.
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images
10. नरेंद्र मोदी
सोशल मीडिया स्टार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बीच इतने लोकप्रिय हो चुके हैं कि गूगल पर उन्हें खोजने की जरूरत नहीं रही. वे पिछले साल दूसरे टॉप सर्च किए जाने वाले व्यक्ति थे.