1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गूगल में नौकरियों की बहार

२६ जनवरी २०११

इंटरनेट सर्च में गूगल को ऊंचा मुकाम हसिल है और अपने कारोबार को और विस्तार देने के लिए साल 2011 में गूगल और छह हजार लोगों को नौकरी पर रखने की योजना बना रहा है. कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

तस्वीर: AP

माना जा रहा है कि गूगल अपने प्रतिद्वंद्वी फेसबुक और एपल से मुकाबला करने के लिए अपने स्टाफ में बढ़ोतरी करना चाहता है.

गूगल के इंजीनियरिंग एंड रिसर्च के सीनियर वाइस प्रसिडेंट एलन युस्टेस ने कहा कि साल 2010 में गूगल ने मोबाइल, इंटरनेट और एडवरटाइजिंग के क्षेत्र में कई नई सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई और इन योजनाओं पर अमल करने के लिए जरूरी है कि स्टाफ बढ़ाया जाए.

नई चुनौतियांतस्वीर: AP

एलन युस्टेस एंड्रोइड स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम के उत्साहजनक नतीजों और क्रोम ब्राउजर की बढ़ती लोकप्रियता से काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि साल 2011 में गूगल में बड़े पैमाने पर नौकरियां उपलब्ध होंगी और इस दौरान वे दुनिया भर में कर्मचारियों की भर्ती करेंगे.

वर्तमान में गूगल के 30 देशों के 60 शहरों में लगभग 24000 कर्मचारी हैं. उन्होंने कहा, "हम कंप्यूटर साइंस क्षेत्र के योग्य उम्मीदवारों की तलाश में हैं और इसके लिए हम पूरी दुनिया में प्रतिभा की तलाश करेंगे." अपने अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि गूगल में उनकी नियुक्ति आठ साल पहले हुई थी, तब इस कंपनी में पांच सौ लोग काम करते थे, लेकिन इस दौरान काफी कुछ बदलाव आए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें