1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गेल के गुस्से से कोलकाता पस्त

२२ अप्रैल २०११

वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड से नाराज क्रिस गेल ने आईपीएल में आतिशी शतक जमाया. गेल ने 55 गेंदों पर 102 रन की नाबाद पारी खेली और कोलकाता नाइट राइडर्स को धोकर रख दिया. आईपीएल में गेल का यह दूसरा शतक है.

तस्वीर: AP

कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड ने वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल को पाकिस्तान के खिलाफ जारी सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया. गेल बोर्ड के फैसले से बेहद आहत हुए और कहा कि उनके पास आईपीएल खेलने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है. भावुक बयान के बाद गेल ने करारा जवाब देने के लिए बल्ले का इस्तेमाल किया.

शुक्रवार को उनके बल्ले की मार शाहरुख खान और उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स पर पड़ी. गेल ने कोलकाता को घाव दिए लेकिन टीस कैरेबियाई क्रिकेट अधिकारियों तक पहुंची. तूफानी बल्लेबाज ने बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के लिए पारी का आगाज किया और कोलकाता के 172 रन के सम्मानजनक लक्ष्य को चूरन साबित कर दिया.

तिलकरत्ने दिलशान के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 12वें ओवर तक ही 123 रन जोड़ दिए. दिलशान 38 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इससे बैंगलोर की सेहत और कोलकाता के दर्द पर कोई फर्क नहीं पड़ा. क्रीज पर डटे गेल ने नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी. विराट कोहली बस गेल को स्ट्राइक देते रहे. इस तरह 18.1 ओवर में बैंगलोर ने 175 रन ठोंककर कोलकाता पर नौ विकेट की बड़ी जीत दर्ज की. आईपीएल में पहला शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है.

उनके प्रहार से कोलकाता के प्रशंसक खासे हताश हुए. गेल ने बीते तीन सत्र कोलकाता के लिए आईपीएल खेला. इस बार कोलकाता ने उन्हें थैंक्यू कह दिया, यही धन्यवाद कोलकाता पर भारी पड़ा. इससे पहले बैंगलोर ने टॉस जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. कप्तान गौतम गंभीर (48), जैक कालिस (40) और यूसुफ पठान (46) की उपयोगी पारियों की मदद से 'करबो लड़बो जीतबो रे' मिशन 171 रन बना सका.

मैच के बाद कोलकाता के कप्तान गंभीर ने कहा, ''हमने ठीक स्कोर बनाया था लेकिन हम गेल के खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं कर सके. इस जीत का सारा श्रेय क्रिस को जाता है. उन्होंने हमें वापसी का कोई मौका नहीं दिया.''

गंभीर की बात सुनने के बाद मैन ऑफ द मैच लेने आए गेल ने मुस्कुराते हुए कहा, ''यह एक शानदार अनुभव है. यह पहला मौका था जब वर्ल्ड कप के बाद मैंने पहली बार बैट उठाया. बहुत ज्यादा अभ्यास भी नहीं किया था. मेरे दिमाग में काफी कुछ चल रहा था. मैं सोच रहा था कि अपने चयन को सही साबित किया जाए. केकेआर मेरी पुरानी टीम है, उनके खिलाफ शतक लगाकर मजा आया.''

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें