1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गेल ने एक ओवर में बनाए 37 रन

९ मई २०११

आईपीएल में बल्लेबाजी का धमाल अपने पूरे सरूर पर पहुंच चुका है. जिन छक्के चौकों की उम्मीद में दर्शक आईपीएल के मैच देखते हैं वे भरपूर पड़ रहे हैं और रिकॉर्डतोड़ पड़ रहे हैं. क्रिस गेल ने यही तो किया.

West Indies' captain Chris Gayle walks off the pitch after his team defeated Ireland in their warm up match for the Twenty20 Cricket World Cup at the Oval in London, Tuesday, June, 2, 2009. The West Indies won by 9 wickets with Gayle top scoring with 88 runs not out.(AP Photo/Alastair Grant)
क्रिस गेलतस्वीर: AP

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक ओवर में 37 रन ठोंक डाले. इस ओवर में सात गेंदें फेंकी गईं और गेल ने हरेक को बाउंड्री के पार पहुंचाया. हालांकि इस धमाकेदार बल्लेबाजी के बावजूद वह कुल 44 रन ही बना सके. लेकिन उनकी टीम ने बडे़ आराम से मैच जीत लिया.

वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल ने पारसनाथ परमेश्वरम के एक ओवर में चार छक्के और तीन चौके लगाए. पहली दोनों गेंदों पर छक्का पड़ा. लेकिन दूसरी गेंद नो बॉल हो गई और जब दोबारा फेंकी गई तो गेल ने दो लगातार चौके लगाए. लेकिन इस ओवर में तो वह कहर बरपाने उतरे थे. लिहाजा अगली दो गेंदों पर फिर दो छक्के जड़े. आखिरी गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने ओवर को 37 रन पर खत्म किया.

गेल विनय कुमार की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. लेकिन तिलकरत्ने दिलशान की 52 रन की नाबाद पारी ने बैंगलोर को 125 के पार पहुंचा दिया. लिहाजा बैंगलोर ने छह ओवर और पांच गेंद बाकी रहते मैच 9 विकेट से जीत लिया.

आईपीएल के एक अन्य मैच में पुणे वॉरियर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराकर सात लगातार हार के बाद एक जीत दर्ज की.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें