भारत के बीजेपी शासित राज्य बारी बारी से गौहत्या पर रोक लगा रहे हैं. इसके साथ ही गौमांस की बिक्री और इसे खाने वालों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है. धर्मनिरपेक्ष, हिंदू बहुल राष्ट्र भारत में यह धर्म से जुड़ा मुद्दा है.
विज्ञापन
उत्तर भारतीय राज्य हरियाणा ने गौहत्या और गौमांस बेचने से संबंधित कानूनों को और सख्त बना दिया है. अब इस अपराध के लिए जेल की सजा दोगुनी कर 10 साल कर दी गई है. हरियाणा धर्मिक रूप से संवेदनशील मुद्दे पर कार्यवाई करने वाला महाराष्ट्र के बाद दूसरा राज्य बन गया है. हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री ओपी धनकर ने इसके बारे में कहा, "गाय हमारी माता है और हमें किसी भी कीमत पर उसकी रक्षा करने की जरूरत है." हरियाणा में भी केन्द्र की ही तरह बीजेपी की सरकार है.
हाल ही में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के एक समर्थन गुट ने दक्षिण भारतीय राज्य केरल में गोरक्षा का अभियान शुरु किया. राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की सरकार है. गायों की हत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए इस वीएचपी समर्थक संगठन ने गायों को मुक्त करवाने वालों को सम्मानित करने और उन्हें इनाम दिए जाने की भी घोषणा की. केरल हिंदू हेल्पलाइन नामक इस गुट ने पहले भी वीएचपी की विवादित 'घर वापसी' योजना को चलाया था. इसके कुछ ही दिन पहले केरल के मुख्यमंत्री ओम्मन चंडी ने संसद में बयान दिया था कि वे केन्द्र सरकार के गौ हत्या को रोकने की कोशिशों को राज्य में लागू नहीं करेंगे.
इस संगठन का मानना है कि राज्य में चल रहे गैरकानूनी पशुवधगृह और मांस बेचने वाली दुकानें पर्यावरण को प्रदूषित करती हैं, जिनसे आसपास के लोगों को कई तरह के रोग लग जाते हैं. केरल में सत्ताधारी यूडीएफ और विपक्षी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) दोनों ही गौहत्या और गौमांस पर कोई देशव्यापी प्रतिबंध लगाने के खिलाफ हैं. वे इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता में दखलअंदाजी बता रहे हैं.
हालांकि देश के 29 राज्यों में से 24 में पहले से ही गोहत्या पर प्रतिबंध है, भारत की गिनती दुनिया के कुछ सबसे बड़े बीफ निर्यातकों में होती है. इस पेशे में ज्यादातर देश की मुसलमान आबादी लगी है. ज्यादातर निर्यात किया जाने वाला मांस नर या दूध ना देने वाली भैंसों का होता है, जिनको गायों जितना धार्मिक महत्व नहीं है. पूरे भारत में केवल कुछ ही राज्यों में भैसों को मारने की अनुमति है. 2012 में भारत में 364 करोड़ मेट्रिक टन बीफ का उत्पादन हुआ जिसमें 196 मेट्रिक टन का खपत घरेलू बाजार में हुआ और 168 मेट्रिक टन का निर्यात किया गया.
आरआर/एमजे (पीटीआई, एएफपी)
फायदे की बलि पर पालतू जानवर
सभी पालतू जानवर सिर्फ देखने में ही अच्छे नहीं लगते, वे इंसानों के काम भी बहुत आते हैं. इस बीच इन जानवरों को इस तरह पाला जाता है कि वे बस ज्यादा से ज्यादा मांस वाले उत्पाद बन जाएं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
थ्युरिंजिया की बकरियां
थ्युरिंजिया के जंगलों के कठोर हालात के लिए ये बकरियां विकसित की गईं. कड़ी ठंड और बारिश का इनपर कोई असर नहीं होता. इन्हें खास तौर पर घास चरने और दूध के लिए रखा जाता है. अभी इनकी संख्या एक हजार से ऊपर है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
चीन का खास
चीन का ये खास सुअर पालतू जानवरों में सबसे पुराना है. माना जाता है कि ये सीधे जंगली सुअर से आए हैं. इनके शरीर पर बाल नहीं के बराबर होते हैं. अजीब से मुंह वाले इस जानवर की खासियत खुद को परजीवियों से बचाने की क्षमता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
अंगोरा के खरगोश
अंगोरा के खरगोशों से हर साल दो किलो ऊन मिलती है. इनकी ब्रीडिंग करने वाले चाहते हैं कि इस खरगोश से और बाल निकलें. मूलतया ये प्रजाति तुर्की की है. इस बीच यह भी विलुप्त होने के खतरे में है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
बेहोश बकरियां
अमेरिका की ये छोटी छोटी बकरियां खतरा होने पर चौंक कर बेहोश हो जाती है. इसका कारण एक आनुवांशिक बिमारी है. ये प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गई है. इस बीच इनकी ब्रीडिंग करने वाले बढ़ गए हैं, इसलिए खतरा टल गया है.
तस्वीर: cc by sa Dave Townsend
अजीब सी टर्की
ऐसी मुर्गियां जो साल में 300 अंडे देती हों, ऐसे टर्की जिनका वजन इतना ज्यादा हो कि वह इसे संभाल ही नहीं सकें. सिर्फ मांस और अंडों के उत्पादन के लिए विकसित पक्षियों के कारण जानवरों की पुरानी सामान्य प्रजातियां धीरे धीरे खत्म हो रही हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
खतरे में
मैदान और दलदली जमीन सफेद भेड़ों के लिए सबसे अच्छी होती हैं. ये भेड़ विलुप्त होने की कगार पर हैं, जबकि चार सींगों वाली जैकब भेड़ बड़ी संख्या में पाई जाती है. इसकी काली ऊन काफी पसंद की जाती है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
स्कॉटलैंड के भैंसे
मौसम से बेअसर और ताकतवर स्कॉटलैंड के ये भैंसे ब्रिटेन से बाहर भी नजर आने लगे हैं. इनकी संख्या काफी है और इनकी ब्रीडिंग भी खूब होती है. यूरोप में इनकी सबसे ज्यादा ब्रीडिंग जर्मनी में होती है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
अफ्रीकी गधे
उत्तरी अफ्रीका के इन खास गधों की ब्रीडिंग पश्चिमोत्तर फ्रांस में होती है. ये वजन ढोने में अच्छे माने जाते हैं. इनकी संख्या दुनिया भर में सिर्फ 300 है. इसकी इतनी ज्यादा क्रॉस ब्रीडिंग हुई है कि मूल प्रजाति ढूंढे नहीं मिलती.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
बैर्गिश मुर्गे
कोलोन के आसपास के इलाके में पाए जाने वाले ये मुर्गे मध्यम आकार के होते हैं. मुर्गे के सिर पर होने वाली कलगी मुड़ी हुई होती है. ये कुछ एक सौ ही हैं. मुर्गियां साल भर में 150 अंडे ही दे पाती हैं. विकसित प्रजातियों से आधी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
डुल्मन घोड़े
अच्छे, सीखने में तेज और संतुलित घोड़े. लेकिन इनकी संख्या 100 भी नहीं. जर्मनी के नॉर्थराइन वेस्टफेलिया में एक ही जगह ऐसी है जहां ये विलुप्त होते घोड़े रखे गए हैं. कभी जंगली घोड़ों के साथ संसर्ग के कारण ये प्रजाति अस्तित्व में आई.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
हंगेरियाई भेड़
ये भेड़ें मुखुरवा बीमारी से बची रह सकती हैं. इनके सींग एक मीटर तक लंबे हो सकते हैं. ये हंगरी में बहुतायत में पाई जाती थीं, लेकिन इन्हें मेरीनो भेड़ों के जगह बनानी पड़ी. उनके ऊन किसानों को ज्यादा पसंद थे.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
इंग्लिश भैंसा
काले कान, पैर और नाक वाला सफेद इंग्लिश भैंसा. यह पालतू प्राणियों की सबसे पुरानी प्रजातियों में से एक है. सेल्टिक पुरोहित इसे पवित्र मानते थे. अब जर्मनी में भी इनकी ब्रीडिंग की कोशिश हो रही है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
सुंदर मुर्गी
भले ही ज्यादा अंडे और मांस देने वाली मुर्गियां पैदा की जा रही हों लेकिन इस मुर्गी जितनी सुंदर कोई नहीं दिखती.