1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गोवा फिल्म महोत्सव में पा, रावण और वेक अप सिड

१७ अक्टूबर २०१०

इस साल भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में लादेन, रावण और कलाम तीनों का जिक्र होगा. लेकिन फिल्मों के जरिए. गोवा फिल्म फेस्टिवल के लिए चयन.

हिंदी फिल्म रावण नाकामतस्वीर: reliance big pictures

इस साल भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाने वालीं भारतीय फिल्मों का चयन हो गया है. निर्देशक बाल्की की फिल्म पा, राजकुमार हिरानी की थ्री ईडियट्स और अभिषेक शर्मा की तेरे बिन लादेन भारतीय पैनोरमा में.

अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 22 नवंबर से गोवा में शुरू हो रहा है. भारतीय पैनोरमा सेक्शन के लिए कुल 26 फिल्मों का चयन किया गया है. 10 सदस्यों वाली एक जूरी ने 140 फिल्में देखने के बाद इन फिल्मों को चुना. इस जूरी के अध्यक्ष फिल्मकार एन चंद्रा हैं. समारोह 2 दिसंबर तक चलेगा और भारतीय पैनोरमा की शुरुआत 23 नवंबर से होगी.

इसके लिए चुनी गईं अन्य हिंदी फिल्मों में आई एम कलाम और वेक अप सिड शामिल हैं. सूची में चार मलयालम फिल्में हैं. इनके नाम हैं: मम्मी एंड मी, मकरमंजू, काल चिलांबू और इलेक्तरा. बांग्ला सिनेमा से आचिन पाखी, आबोहोमान, मोनेर मानुष और आमि आदू दिखाई जाएंगी. मराठी की भी चार फिल्मों का चयन किया गया है.

अंग्रेजी की फिल्म जस्ट अनदर लव स्टोरी भी भारतीय पैनोरमा का हिस्सा होगी. तीन कन्नड़, तीन तमिल और एक-एक उड़िया और तेलुगु फिल्मों से मिलकर भारतीय पैनोरमा पूरा होगा. तमिल फिल्मों में मणिरतन्म की चर्चित फिल्म रावण भी है जिसे हिंदी में भी बनाया गया.

सिद्धार्थ काक की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय जूरी ने इस महोत्वस के लिए 19 गैर फीचर फिल्मों का चयन किया है. इन फिल्मों में इनक्योरेबल इंडिया, लीविंग होम, मोटरबाइक, माई डैडी स्ट्रॉन्गेस्ट, सुरंग, गोइंग द डिस्टेंस, मिस्टर इंडिया, काल, ध्रुव नटचित्रम, सीशाशा, नुमित तादरी, रुपबन, जर्नी टु नागालैंड, जर्म, आक्टुंग बेबी, कोर्टरूम नौटंकी, द विक्टिम्स, अवल और शाम रात सहर शामिल हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें